आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan And Kiran Rao) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हाल ही में अपने तलाक का ऐलान करने वाले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) उनकी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) एक बार एक दूसरे के साथ नजर आए हैं. दरअसल अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadha) के लिए लद्दाख में हैं. इस दौरान उनके साथ किरण राव भी नजर आईं.
आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan And Kiran Rao) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आमिर खान लद्दाख की ट्रेडिशनल ड्रेस कोस और सुल्मा में डांस करते नजर आ रहे हैं. लद्दाख के निवासी इस वीडियो में आमिर को खास लद्दाखी डांस के स्टेप सिखा रहे हैं और आमिर व किरण उन्हें फॉलो कर रहे हैं.
इससे पहले तलाक के बाद आमिर और किरण ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें वो एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे थे. इसमें आमिर ने कहा था कि रिश्ता भले बदल गया हो पर दोनों एक-दूसरे के साथ बने रहेंगे. आमिर बोले थे कि हम अभी भी परिवार एक ही है. यह वीडियो एक जूम मीटिंग के दौरान का था.
ZEE SALAAM LIVE TV