होली से पहले रिलीज हुआ Amrapali Dubey का जबरदस्त गाना, खूब मचा रहा धमाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam855305

होली से पहले रिलीज हुआ Amrapali Dubey का जबरदस्त गाना, खूब मचा रहा धमाल

होली से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज़ हो रहे हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबा (Amrapali Dubey) का नया गाना रिलीज हुआ है. गाना 23 फरवरी को रिलीज हुआ है.

होली से पहले रिलीज हुआ Amrapali Dubey का जबरदस्त गाना, खूब मचा रहा धमाल

नई दिल्ली: होली से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज़ हो रहे हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबा (Amrapali Dubey) का नया गाना रिलीज हुआ है. गाना 23 फरवरी को रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है और चंद घंटों में ही लाखों में व्यूज मिल गए हैं. 

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया से 24 घंटे के अंदर हटाना होगा आपत्तिजनक कंटेंट, पढ़े नई गाइडलाइन्स

fallback

अनन्या क्राफ्ट एंड विज़न (Ananya Craft And Visions) की प्रोडक्शन में बने इस गाने के बोल "होलिया में लागे बड़ी डर" (Holiya Me Lage Badi Dar) हैं. जो पवन पांडे (Pawan Pandey) ने लिखे हैं और यह गाना खुशबू जैन (Khushboo Jain) गाया है.  गाने में फैंस को अम्रपानी दुबे ज़बरदस्त डांस भी देखने को मिलेगा. 

देखिए गाना: 

जानकारी के मुताबिक आम्रपानी जल्द ही 'घर परिवार' फिल्म में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में वो एक बार फिर से निरहुआ के साथ नज़र आएंगी. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news