Mamta Kulkarni Photos: ममता कुलकर्णी 90 के दशक में बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई बेहतरीन एक्टर्स के साथ फिल्म की. जल्दी ही उनका विवादों से नाता जुड़ गया. वह भारत से बाहर चली गईं. अब वह 24 साल बाद भारत आई हैं.
90 के दशक में ममता कुलकर्णी बेहतरीन एक्ट्रेस थीं. उस वक्त उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में कीं. लेकिन जल्दी ही उनका विवादों में नाम आ गया और वह भारत से बाहर चली गईं.
ममता कुलकर्णी 24 साल बाद अपने वतन वापस आई हैं. उन्होंने बताया कि वह बहुत खुश हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेल्फी वीडियो शेयर किया गया है जिसका नाम "mamtakulkarniofficial__" है.
क्लिप में ममता कहती नजर आ रही हैं, "हाय दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी हूं और मैं 25 साल बाद भारत, बॉम्बे, मुंबई, आमची, मुंबई आई हूं." उन्होंने बताया कि वह "साल 2000 में भारत से बाहर गई पूरी यात्रा को लेकर बहुत भावुक हैं और अब ठीक 2024 में मैं यहां हूं."
ममता कुलकर्णी 'राम लखन', 'वक्त हमारा है', 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'आंदोलन' और 'बाजी' जैसी कई कामयाब फिल्मों में नजर आईं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2002 में रिलीज हुई.
ममता कुलकर्णी की पहली फिल्म 'तिरंगा' है. यह साल 1992 में रिलीज हुई. इसके बाद उन्होंने साल 1993 में 'आशिक आवारा' फिल्म बनाई. उनकी 1995 में आई फिल्म 'करण अर्जुन' कामयाब रही.
ममता कुलकर्णी का नाम विवादों में आ चुका है. 2016 में, ठाणे पुलिस ने कथित तौर पर ममता कुलकर्णी को 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में नामित किया था. उन पर तस्करी का इल्जाम था.
बताया गया कि ममता कुलकर्णी अपने साथी विक्की गोस्वामी और दूसरे साथियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रिंग में एक बैठक में शामिल हुई थी.
ममता कुलकर्णी ने साल 2013 में मुस्लिम शख्स विकी गोस्वामी से शीद की थी. वह शराब का काम करते थे. वह दुबई चले गए. सऊद में उन्हें जेल हुई. फिर उन्होंने इस्लाम कुबूल किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़