Mumbai: 'अमिताभ बच्चन के बंगले और 3 रेलवे स्टेशनों पर रखे गए बम', फर्जी निकला कॉल
Advertisement

Mumbai: 'अमिताभ बच्चन के बंगले और 3 रेलवे स्टेशनों पर रखे गए बम', फर्जी निकला कॉल

फोन करने वाले शख्स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और एक्टर अमिताभ बच्चन के जुहू में मौजूद बंगले में बम रखे गए हैं. 

File Photo

मुंबई: मुंबई पुलिस के उस वक्त हाथ-पांव पूल गए जब कंट्रोल रूम में फोन आता है कि मुंबई के 3 अहम रेलवे स्टेशन और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बंगले में बम रखे गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी मिलने के फौरन इन इलाकों की सिक्योरिटी सख्त करदी है. हालांकि, बम रखे जानी की सूचना झूठी निकली. अब मुंबई पुल‍िस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार किए दोनों लोगों से पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है. 

पुलिस के एक अफसर ने बताया कि मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात को एक फोन आया. जिसमें फोन करने वाले शख्स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और एक्टर अमिताभ बच्चन के जुहू में मौजूद बंगले में बम रखे गए हैं. हालांकि अभी तक जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news