मरहूम एक्टर सुशांत सिंह की जिंदगी पर बन रही फिल्म “न्याय द-जस्टिस’’ के खिलाफ हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam928432

मरहूम एक्टर सुशांत सिंह की जिंदगी पर बन रही फिल्म “न्याय द-जस्टिस’’ के खिलाफ हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

सुशांत सिंह के पिता ने अपनी याचिका में प्रोड्यूसर्स से इस फिल्म में सुशांत के नाम का इस्तेमाल करने से रोकने का मुतालबा किया है. अब इस याचिका पर 14 जुलाई को अगली सुनवाई होगी

सुशांत सिंह राजपूत, फाइल फोटो

मुंबईः बॉलीवुड के मरहूम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर मुबनी फिल्म पर रोक लगाने के सुशांत के पिता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुशांत के पिता ने अपनी याचिका में प्रोड्यूसर्स से फिल्म में सुशांत सिंह के नाम का इस्तेमाल रोकने का मुतालबा किया है. अब इस याचिका पर 14 जुलाई को अगली सुनवाई होगी. दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सुशांत की जिंदगी पर मुबनी फिल्म की रिलीज या फिल्मों में उनके नाम या उनसे मिलते जुलते किसी किरदार को दिखाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने इस फैसले को डिवीजन बेंच में चुनौती दी है. 

बेंच ने सुनवाई के दौरान देखा फिल्न्म का क्लिप 
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जारी फिल्म “न्याय रू द जस्टिस’’ की क्लिप को भी देखा. इससे पहले जस्टिस अनूप जयराम भंभानी और जस्टिस जसमीत सिंह की अवकाशकालीन बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए पूछा था कि क्या ये फिल्म रिलीज हुई है या नहीं. यह फिल्म 11 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होनी थी. 

साल भर पहले हुई थी सुशांत सिंह की मौत 
गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत को इस दुनिया से रुखसत हुए एक साल हो गया है. 14 जून 2020 को सुशांत की लाश मुंबई में वाके उनके अपार्टमेंट से बरामद हुई थी. ऐसा दावा किया गया था कि उन्होंने खुदकुशी की है. हालांकि सुशांत की मौत को लेकर अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने आत्महत्या की थी या उनका कत्ल हुआ था. 

Zee Salaam Live Tv 

Trending news