Dadasaheb Phalke Awards 2024: दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2024 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' और इसी फिल्म के लिए नयनतारा (Nayantara) को बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है. अवार्ड के बाद शाहरुख़ खान के कहा कि वो और कड़ी मेहनत और लगन के साथ लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें बुरा इंसान ही क्यों न बनना पड़े!
Trending Photos
Dadasaheb Phalke Awards 2024: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बुधवार को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' के पुरस्कार से नवाज़ा गया. शाहरुख खान को फिल्म निर्माता एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' (Jawan) में उनके बेस्ट अदाकारी के लिए ये सम्मान दिया गया है. अभिनेत्री नयनतारा (Nayantara) को भी ' जवान' में शानदार अदाकारी के लिए दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. इस फिल्म में, 'चक दे इंडिया' के अदाकार को दोहरी भूमिका में देखा गया था. नयनतारा ने एक पुलिस वाले और शाहरुख की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी.
दीपिका पादुकोण, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, गिरिजा ओक और संजीता भट्टाचार्य इस फिल्म के अन्य कलाकार में शुमार थे, जो दक्षिण निर्देशक एटली के साथ पहली बार काम किया था. 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की नई इबारत लिख दी है. फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. मुंबई के ताज लैंड्स एंड में यह समारोह मनाया गया था. इसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, करीना कपूर खान, नयनतारा, शाहिद कपूर, विधु विनोद चोपड़ा जैसे कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया.
इंशाल्लाह, मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा: शाहरुख खान
अवार्ड मिलने के बाद खान ने कहा, "मैं रोमांचित और इस बात से प्रभावित हूं कि लोगों ने मेरे काम को पहचाना है. एक कलाकार का अकेले का काम महत्वपूर्ण नहीं है... उसके आस-पास के सभी लोग मिलकर उसे महत्वपूर्ण बनाते हैं. इसलिए बहुत सारे लोगों की कड़ी मेहनत 'जवान' को बनाने और मुझे यह पुरस्कार जीतने में मदद करने में शामिल है. मैं वादा करता हूं कि मैं और कड़ी मेहनत करता रहूंगा और भारत और विदेश में रहने वाले लोगों का मनोरंजन करता रहूंगा. चाहे मुझे नाचना पड़े, गिरना पड़े, उड़ना पड़े, रोमांस करना पड़े, बुरा बनना पड़े. इंशाल्लाह, मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा,'