अब मुबारकबाद व्हाट्स इंस्टाग्राम के ज़रिए दी जा रही है. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी कविता लेकर आएं हैं जो आपको कही शेयर करने के काम जरूर आएगी. अगर आप एक बेटी हैं तो जरूर यह कविता आपके लिए ही है. इस कविता की कुछ लाइंस इस तरह है कि,
Trending Photos
नई दिल्ली: आज दुनियाभर में इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे (International Girl Child Day) है. इस दिन यह दिन मनाने का अहम मकस्द महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके हकों की हिफाज़त के बारे में बेदारी पैदा करना है. यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लिंग-आधारित चुनौतियों को समाप्त करता है. जिसका सामना दुनिया भर में लड़कियां करती हैं, जिसमें बाल विवाह, उनके प्रति भेदभाव और हिंसा शामिल है.
इस दिन बेटियों को मुबारकबाद और गिफ्ट्स भी दिए जाते हैं. साथ ही आज का जमाना जैसे-जैसे बदल रहा है वैसे-वैसे सबकुछ डिजिटली होता जा रहा है. अब मुबारकबाद व्हाट्स इंस्टाग्राम के ज़रिए दी जा रही है. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी कविता लेकर आएं हैं जो आपको कही शेयर करने के काम जरूर आएगी. अगर आप एक बेटी हैं तो जरूर यह कविता आपके लिए ही है. इस कविता की कुछ लाइंस इस तरह है कि,
यह भी देखिए: CSK Vs DC: DHONI ने लगाए छक्के चौके तो रोने लगी पत्नी साक्षी और एक बच्ची, देखिए VIDEO
सच बात पूछती हूं बताओ ना बाबूजी, छुपाओ ना बाबूजी, क्या याद मेरी आती नहीं
पैदा हुई घर में मेरे, मातम सा छाया था
पापा तेरे खुश थे मुझे मां ने बताया था
ले लेके नाम प्यार जताते भी मुझे थे
आते थे कहीं से तो बुलाते भी मुझे भी थे
मैं हूं नहीं तो किसको बुलाते हो बाबूजी
क्या याद मेरी आती नहीं....
देखिए पूरा VIDEO