Goldy Brar Threat Salman Khan: गोल्डी बराड़ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह सलमान खान को जरूर मांगेगा. इसके साथ ही एक्टर को एक ऑप्शन भी दिया है. पढ़िए क्या-क्या बोला गोल्डी
Trending Photos
Goldy Brar Threat Salman Khan: कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उसने सलमान खान को लेकर बयान दिया है. गोल्डी ने कहा है कि वह सलमान खान को जरूर मारेगा. लेकिन वह ऐसा नहीं करेगा अगर वह (सलमान खान) बिश्नोई समाज से उनके सेंटिमेंट को हर्ट करने के लिए माफी मांग लेते हैं तोह. आपको जानकारी के लिए बता दें सलमान खान पर काले हिरण को मारने का आरोप है और काले हिरण को बिश्नोई समाज में पवित्र माना जाता है.
इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान गोल्डी ने कहा कि उसने सिद्धू मूसेवाला को मारा है और वह अब सलमान खान को मारेगा. रिपोर्ट के अनुसार गोल्डी कैनेडा चला गया है. बता दें पिछले कुछ हफ्तो में सलमान खान को कई धमकियां मिली हैं. जिसके बाद उनके घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इसके साथ उनकी सिक्योरिटी में भी इजाफा किया गया है.
गोल्डी ने कहा कि सलमान खान को मारना उनके लाइफ का मेन गोल है. गोल्डी बराड़ ने कहा- "भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने कहा था कि वह (सलमान) माफी नहीं मांगेगा. बाबा तभी दया दिखाएंगे जब उन्हें दया आएगी." "जैसा कि हमने पहले कहा है, यह सिर्फ सलमान खान के बारे में नहीं है. जब तक हम जीवित हैं हम अपने सभी दुश्मनों के खिलाफ अपने प्रयास जारी रखेंगे. सलमान खान हमारा लक्ष्य है, इसमें कोई संदेह नहीं है. हम कोशिश करते रहेंगे, और जब हम सफल होंगे, तो आपको पता चल जाएगा,"
गोल्डी बराड़ ने बताया कि उसने सिद्धू मूसेवाला को क्यों मारा. गोल्डी कहता है कि सिद्धू एक अहंकारी शख्स था. उसने अपनी पैसों और पॉलीटिकल पावर का गलत इस्तेमाल किया. ये जरूरी था कि उसे सबक सिखाया जाए.
आपको जानकारी के लिए बता दें इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई भटिंडा की जेल में बंद है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस ने खुलासा किया था कि राजनैता और बिजनेसमैन से धमकी देने के लिए पैसा देते हैं ताकि उन्हें एक्स्ट्रा कवर मिल सके.
धमकी भरे कॉल मिलने के बाद सलमान खान ने कहा था कि जो होना है वह हो कर रहेगा. मुझे यकीन है कि वह (खुदा) वहां है. ऐसा नहीं है कि मैं आजाद घूमने लगूंगा. अब मेरे आसपास बहुत सारे शेरा हैं. मेरे साथ इतनी सारी बंदूकें घूम रही हैं कि मैं इन दिनों डरा हुआ हूं.''