'घुंघरू' गाने पर Pranjal Dahiya का धमाल, सपना चौधरी को दे रही टक्कर, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam906643

'घुंघरू' गाने पर Pranjal Dahiya का धमाल, सपना चौधरी को दे रही टक्कर, देखिए VIDEO

सपना चैधरी के ’घुंघरू’ गाने पर प्रांजल के डांस मूव और एक्सप्रेशन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

प्रांजल दहिया की फाइल फोटो

नई दिल्ली. हाल के दिनों में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई नए चेहरों ने दस्तक दी है, जिनकी मकबूलियत मुसलसल बढ़ रही है. इन्हें में से एक नाम है प्रांजल दहिया, जिनकी फैन फलोइंग में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रांजल दहिया का एक डांस वीडियो आजकल सुर्खियों में है.

हरियाणा की ही एक मकबूल रक्कासा सपना चौधरी के एक मशहूर गीत पर उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. उनके चाहने वालों में यह डांस वीडियो काफी पापुलर हो रहा है. सपना चैधरी के ’घुंघरू’ गीत पर उनके डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

इस गीत पर प्रांजल के डांस मूव्स और चेहरे का एक्सप्रेशन काबिल-ए-तारीफ है. विडियो में कलाकारों का कस्टूयम और स्टेज भी काफी दिलकश है. विडियो को अबतक लाखों बार देखा जा चुका है. इससे पहले प्रांजल का एक और डांस वीडियो काफी पसंद किया गया था. इस वीडियो में वे रेणुका पंवार और सपना चैधरी के गाने ’पायल चांदी की’ पर डांस करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: एलोपैथिक इलाज की बाबा रामदेव ने फिर की तंकीद, फार्मा कंपनियों से पूछे ये 25 सवाल

Zee Slam Live TV

Trending news