ईद के मौके पर 6 भाषाओं में OTT पर रिलीज हो रही है 35 अवार्ड जीत चुकी फिल्म 'Jihad'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam946278

ईद के मौके पर 6 भाषाओं में OTT पर रिलीज हो रही है 35 अवार्ड जीत चुकी फिल्म 'Jihad'

उन्होंने बताया कि इस फिल्म के रिलीज का सभी को इंतजार है. जिहाद "कान्स फिल्म फेस्टिवल" में भी अपने जलवे दिखा चुकी है. 

File Photo

पटना/मुंबई: हैदर काजमी की 35 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में अवार्ड जीत चुकी फिल्म "जिहाद" ईद के दिन 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म "मस्तानी" पर रिलीज हो रही है. ये जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी के संस्थापक और फिल्म जिहाद के अभिनेता हैदर काजमी ने दी.

उन्होंने बताया कि इस फिल्म के रिलीज का सभी को इंतजार है. जिहाद "कान्स फिल्म फेस्टिवल" में भी अपने जलवे दिखा चुकी है. उन्होंने कहा, "आज जिहाद शब्द को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है, उसी को साफ करने के लिए 'जिहाद' नाम से हमने फिल्म बनाई है. हकीकत में जिहाद को आतंकवाद से जोड़ कर देखा जाता है"

यह भी देखिए: वैदेही डोंगरे के सिर पर सजा ‘मिस इंडिया यूएसए 2021’ का ताज, दूसरे नंबर पर रहीं अर्शी लालानी

राकेश परमार के ज़रिए डायरेक्ट की गई फिल्म 'जिहाद' की अधिकांश शूटिंग कश्मीर की उन लोकेशंस पर शूट हुई है जहां आम आदमी के लिए जाना मुश्किल है. कुपवाड़ा, चरारेशरीफ, दूध गंगा, यूसमरग जैसे संवेदनशील लोकेशंस पर जिहाद की शूटिंग हुई है. इस फिल्म में कश्मीर के लोकल कलाकारों को वर्कशॉप देकर उनके साथ इस फिल्म को शूट किया गया.

यह भी देखिए: IPL में सट्टेबाजी, लाखों की धोखाधड़ी समेत इन 4 विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहे Raj Kundra

'जिहाद' 6 भाषाओं में हिंदी, इंग्लिश , तेलुगु, तमिल, कनाडा और भोजपुरी भाषा में रिलीज हो रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक ये फिल्म पहुच सके.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news