नए कलेवर में आया 'गुलामी' फिल्म का 'ज़िहाल-ए-मुस्किन मकुन बारंजीश' गाना; देखें VIDEO
Advertisement

नए कलेवर में आया 'गुलामी' फिल्म का 'ज़िहाल-ए-मुस्किन मकुन बारंजीश' गाना; देखें VIDEO

1985 में आई फिल्म 'गुलामी' का ये गाना गुलजार के लिखे और और लता मंगेशकर के गाए गीतों में काफी पॉपुलर है. आज 35 साल से ज्यादा अरसे से ये गाना लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब इसका नया वर्जन लॉन्च किया गया है. 

 नए कलेवर में आया 'गुलामी' फिल्म का 'ज़िहाल-ए-मुस्किन मकुन बारंजीश' गाना; देखें VIDEO

मुंबईः 1985 में आई फिल्म 'गुलामी' का गाना 'जिहाले-मिस्कीं मकुम वरंजिश' दशकों बाद लोगों के जुबान पर बैठा है. गीतकार-निर्देशक गुलजार द्वारा लिखे बोल को लता मंगेशकर की आवाज ने अमर कर दिया था. अब सालों बाद इस गीत 'जिहाल-ए -मिस्कीं' का नया वर्जन रिलीज किया गया है.

नया वर्जन संगीतकार जोड़ी जावेद और मोहसिन द्वारा बनाया गया है, और इसे विशाल मिश्रा और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. गुलजार द्वारा लिखे गए दिल को छू लेने वाले इस पुराने गीत को अब प्रतिभाशाली गीतकार कुणाल वर्मा ने नए कलेवर में पेश किया है. नया गाना भी पुराने गीत की तरह ही कर्णप्रिय है और दिल को बेहद सुकून देता है. 

 

गाने के नए वर्जन पर अपने विचार साझा करते हुए श्रेया घोषाल ने कहा, "एक पुराने क्लासिक गीत को लेना और उसे नए दर्शकों के लिए एक नया स्पिन देना हकीकत में दो पीढ़ियों के बीच की खाई को पाटने जैसा है. 'जिहाल-ए -मिस्कीं' प्यार और दिल टूटने का टाइमलेस ट्रैक है." श्रेया ने कहा, दिवगंत लता मंगेशकर के इस गाने को लेना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन विशाल मिश्रा के साथ गाने का नया वर्जन तैयार करने का सफर और तजुर्बा काफी रोमांचक रहा है. मुझे लगता है कि संगीतकार जावेद, मोहसिन और गीतकार कुणाल ने गाने की आत्मा को बरकरार रखते हुए गाने को एक नई आवाज दी है. यह गाने की एक सुंदर पुर्नकल्पना है और मुझे उम्मीद है कि यह आज के दर्शकों के दिलों में उस पुराने गाने की तरह ही अपनी जगह बना लेगा." 

इस नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग जोधपुर में की गई है. यह फिल्म 'गुलामी' में ओरिजनल वीडियो की याद दिलाता है. इस गाने में एक्स 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट निमृत अहलूवालिया और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर रोहित जिजुर्के हैं. वीवाईआरएल ओरिजिनल्स के लेबल के तहत जारी 'जिहाल-ए -मिस्कीं' का नया वर्जन अब सभी प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.

नए गाने के बोल कुछ इस तरह है; 

याद रखूंगा मैं ये
बेवफाई यार मेरे
सिर्फ लगी चाहत में
तन्हाई हाथ मेरे

मैं दिल को समझ लूंगा
मैं दिल को समझ लूंगा
तू ख्याल तेरा रखना

ज़िहाल-ए-मुस्किन मकुन बा-रंजीश
बहाले हिजरा बेचारा दिल है
सुनायी देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है

ज़िहाल-ए-मुस्किन मकुन बा-रंजीश
बहाले हिजरा बेचारा दिल है
सुनायी देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है

टूटे दिल को जोड़े कैसे
ये बताते जाओ
जिंदा रहने की बस हमको एक वजह दे जाओ

यूं न फिरो हमसे आंखें तो मिलाते जाओ
कोई वादा कर जाओ कोई दुआ दे जाओ

मेरे लिए थोड़ी सी
मेरे लिए थोड़ी सी
दिल में तो जगह रखना

ख़ुशी तुम्हारी है जब इसी में
तो हम भी आसु छुपा ही लेंगे
वजह जो पूछेगा ये ज़माना
कोई बहाना बना ही लेंगे

चाहे जो तू पाए वो तू
ये मेरी फरियाद है
जीले चाहें तुम बिन यारा
होना तो बरबाद है
जब तक ना मर जाएं हम
हम पल का इंतजार है
इतना ही था कहना

तकदीर में तेरा मेरा
तकदीर में तेरा मेरा
ये साथ यहीं तक था

सुनायी देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
सुनायी देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है

Zee Salaam

Trending news