हमेशा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों और विवादों में बने रहने वाले कमार आर खान (KRK) ने एक और बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा इस वक्त जेल में हैं वो पोर्न स्कैंडल मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. उन्हें जुलाई महीने गिरफ्तार किया गया था. पति कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि वो अब पहले से बेहतर हैं और अपने काम में मसरूफ हैं. लेकिन इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा से अलग हो सकती हैं.
हमेशा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों और विवादों में बने रहने वाले कमार आर खान (KRK) ने एक और बड़ा बयान दिया है. शिल्पा शेट्टी ने पेशेनगोई की है कि वो जल्द ही अपने पति राज कुंद्रा से जल्द तलाक ले लेंगी. बता दें कि कमार आर खान ने इस तरह की प्रिडिक्शन पहली बार नहीं है कि वो इससे पहले भी कई बार इसी तरह के ट्वीट कर चुके हैं.
Prediction 31- Actress #ShilpaShetty will get divorce from #Rajkundra in near future!!
— KRK (@kamaalrkhan) September 17, 2021
इससे पहले कमार आर खान (Kamal R Khan, KRK) ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) को लेकर कहा था कि वो इन दोनों सितारों के बीच भी तलाक जल्द तलाक हो जाएगा.
शिल्पा शेट्टी ने दिए संकेत?
ना सिर्फ केआरके बल्कि ये इशारे शिल्पा शेट्टी की जानिब से भी दिए गए हैं. उन्होंने पिछले दिनों एक मोटिवेशनल बुक का एक पन्ना शेयर करते हुए इशारों इशारों में बहुत कुछ कह दिया था. शिल्पा के ज़रिए शेयर किए गए किताब के पन्ने में लिखा है कि कोई भी वापस नहीं जा सकता लेकिन एक नई शुरुआत कर सकता है. पेज में एक जगह यह भी लिखा है कि हम अपने गुज़रे हुए कल को बदल नहीं सकते भले ही वो जितना भी सोच विचार कर लें लेकिन हम सही फैसले लेते हुए आगे बढ़ सकते हैं.