"रंग बरसे भींजे चुनर चोली रंग बरसे", आपने देखा Khesari का नया गाना, Yotube पर मचा रहा धमाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam846100

"रंग बरसे भींजे चुनर चोली रंग बरसे", आपने देखा Khesari का नया गाना, Yotube पर मचा रहा धमाल

गाने का म्यूज़िक संजय मिश्रा ने दिया है, लिरिक्स की बात करें तो श्याम देहाती और आजाद सिंह ने यह गाना लिखा है. 

"रंग बरसे भींजे चुनर चोली रंग बरसे", आपने देखा Khesari का नया गाना, Yotube पर मचा रहा धमाल

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी जबरदस्त अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं. उनके गाने और फिल्मों को फैंस बेसब्री से इंतेजार करते हैं. हाल ही में उनका होली को लेकर एक गाना रिलीज़ हुआ है. यह गाना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के मशहूर गाने 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे' की तर्ज पर "रंग बरसे भींजे चुनर चोली रंग बरसे" बनाया गया है. 

यह भी देखें: 27 करोड़ लोगों ने देखा Khesari का यह गाना? साड़ी पहनकर स्टेज पर लगा रहे हैं जबरदस्त ठुमके

खेसारी लाल के इस गाने का म्यूज़िक भी हिंदी वाले गाने काफी मिलता जुलता है. यह गाना 9 फरवरी 2021 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और खबर लिखा जाने तक इस गाने को 27 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. गाने का म्यूज़िक संजय मिश्रा ने दिया है, लिरिक्स की बात करें तो श्याम देहाती और आजाद सिंह ने यह गाना लिखा है. गाने में खेसारा लाल यादव का जबरदस्त डांस भी है. 

गाना देखिए

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news