मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) बोल्ड होने के साथ-साथ अपने विचारों को भी बेबाकी से रखती हैं. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बिकनी और पुरुषों में बारे में बात की है.
Trending Photos
Mallika on Bikini: बॉलीवुड की हॉट गर्ल मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) काफी दिनों के बाद सुर्खियों में हैं. वह अपनी आने वाली फिल्म RK/RKay और अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) काफी बोल्ड हैं. वह अपने विचारों को भी लोगों के सामने खुले तौर से रखती हैं. हाल ही में मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने एक इंटरव्यू में पुरुषों और बिकनी के ताल्लुक से बहुत बेबाकी से अपनी राय रखी है. मल्लिका के इस इंटरव्यू पर खूब चर्चा हो रही है.
बॉलीवुड की हॉट गर्ल मल्लिका शेरावत ने Mashable India को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि "हमें फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने के लिए जज किया गया. मझे लगता है कि मेरा ग्लैमर उनके लिए ज्यादा ही शानदार था." मल्लिका ने बिकनी को लेकर इंटरव्यू में कहा कि "मैंने मर्डर फिल्म में बिकनी पहनी थी. मुझसे पहले भी कई एक्ट्रेसेस ने बिकनी पहनी थी. लेकिन मैं बेपरवाह थी. मुझे बस इतना पता था कि मेरे पास शानदार बॉडी है."
मल्लिका ने इंटरव्यू में कहा कि "क्या आप चाहते हैं कि मैं बीच पर साड़ी पहनूं? नहीं मैं बिकनी पहनूंगी. मैंने इसे सेलेब्रेट किया है. लेकिन लोगों के लिए खासकर महिलाओं के लिए इसे हैंडल कर पाना कुछ ज्यादा ही मुश्किल हो गया. पुरुषों से मुझे कोई दिक्कत नहीं हीती थी. भारत में मर्दों ने मुझे प्यार दिया है. लेकिन कुछ महिलाएं मुझे लेकर काफी खराब सोचती हैं."
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के करियर की बात करें तो वह काफी वक्त के बाद RK/RKay फिल्म में नजर आने वाली हैं. मल्लिका ने साल 2003 में ख्वाहिश फिल्म में बालीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने मर्डर फिल्म में अदाकारी की थी. फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अहम किरदार में थे. फिल्म हिट हुई थी. इस फिल्म में बोल्ड सीन देने की वजह से मल्लिका को पहचान मिली थी.
Video: