Nawazuddin Siddiqui और Nupur Sanon की नई फिल्म का हुआ ऐलान; जानिए क्या होगा खास
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1098127

Nawazuddin Siddiqui और Nupur Sanon की नई फिल्म का हुआ ऐलान; जानिए क्या होगा खास

Nawazuddin Siddiqui and Nupur Sanon new Film: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अभिनेत्री नुपुर सेनन की प्रेम कहानी 'नूरानी चेहरा' सोमवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर फ्लोर पर चली गई है. फिल्म के निर्माताओं ने एक टीजर पोस्टर भी जारी किया है.

File Photo
File Photo

नई दिल्ली: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की अदाकारी का हर कोई दीवाना है. उनका फेम भारत के साथ दूसरे देशों में भी है. उन्होंने अपनी अदाकारी से एक अलग ही बेंच मार्क फिट कर रखा है. हालही में नवाज़ुद्दीन (Nawazuddin) और Nupur Sanon (Nupur Sanon) सेनन की एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म का नाम 'नूरानी चेहरा' है. इल फिल्म को कुमार मंगत पाठक, आरुषि मल्होत्रा, नंदिनी शर्मा, नीता शाह और भरतकुमार शाह के ज़रिए प्रोड्यूज किया गया है.

पोस्टर किया गया जारी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नवोदित अभिनेत्री नुपुर सेनन की प्रेम कहानी 'नूरानी चेहरा' सोमवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर फ्लोर पर चली गई है. फिल्म के निर्माताओं ने एक टीजर पोस्टर भी जारी किया है. फिल्म के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि लुक्स धारणा का विषय है. यह एक ऐसी फिल्म है जो समाज की इस सबसे बड़ी गलतफहमियों में से एक को आईना दिखती है.

उनकी को-एक्ट्रेस नुपुर सेनन (Nupur Sanon) ने रोमांस उपन्यासकार केट एंजेल के हवाले से कहा कि बाहरी सुंदरता आकर्षित करती है, लेकिन आंतरिक सुंदरता मोह लेती है. नवानियत सिंह द्वारा डायरेक्टिड 'नूरानी चेहरा', पल्प फिक्शन एंटरटेनमेंट के सहयोग से पैनोरमा स्टूडियो, वाइल्ड रिवर पिक्चर्स के ज़रिए पेश की गई है.

पैनोरमा स्टूडियोज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कुमार मंगत पाठक ने फिल्म के पीछे के विचार के बारे में बात करते हुए कहा कि विचार एक ऐसी फिल्म बनाने का था जो दर्शकों को हंसने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर करे. "ऐसे समय में जब मुख्यधारा की कहानी कहने में त्वचा का रंग, शरीर की सकारात्मकता और गंजापन जैसे विषय उभरे हैं, यह एक फिल्म के लिए एक विषय से निपटने और एक योग्य संदेश साझा करने का समय था!"

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;