पहली 'हिजाब मॉडल' हलीमा ने इस्लाम के खातिर छोड़ी फैशन इंडस्ट्री, कोरोना को कहा शुक्रिया
अमेरिकी की मशहूर मॉडल हलीमा एदेन भी सना खान की राह पर चलने लगी हैं. दरअसल उन्होंने ने भी इस्लाम के लिए फैशन इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. उनका कहना है कि धार्मिक मान्यताओं के आगे मेरा पेशा रुकावट बन रहा था.
जी मीडिया ब्यूरो
| Nov 28, 2020, 11:11 AM IST
नई दिल्ली: अमेरिकी की मशहूर मॉडल हलीमा एदेन भी सना खान की राह पर चलने लगी हैं. दरअसल उन्होंने ने भी इस्लाम के लिए फैशन इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. उनका कहना है कि धार्मिक मान्यताओं के आगे मेरा पेशा रुकावट बन रहा था.
1/6

2/6

हलीमा ने कहा कि मैं जोखिम से ज्यादा अवसर के बारे में ध्यान देने पर खुद को जिम्मेदार मानती हूं. पीछे मुड़कर देखती हूं तो पाती हूं कि मैंने गलती की थी और अब कभी नहीं करूंगी, गलतियां सीखने के अनुभव का हिस्सा थी. उन्होंने बताया कि मेरे आगे गलतियों पर टोकने वाला भी कोई नहीं था. (फोटो: हलीमा एदेन इंस्टाग्राम)
3/6

4/6

5/6

6/6
