Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1395922
photoDetails0hindi

Photos: सिंड्रेला बनीं मानुषी छिल्लर, ऑफ शोल्डर गाउन में लूटा फैंस का दिल

मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की स्माइल का हर कोई दीवाना है. वह अपने प्रॉजेक्ट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में मानुषी की ज़बरदस्त एक्टिंग से लोग उनके फैंस हो गए.

Mnaushi Chhillar Photos

1/6
Mnaushi Chhillar Photos

शेयर की तस्वीर में मानुषी ने बेबी पिंक कलर का गाउन पहना है. जिसमें वह एकदम सिंड्रेला लग रही हैं. 

Mnaushi Chhillar Cinderella Look

2/6
Mnaushi Chhillar Cinderella Look

तस्वीर को शेयर करते हुए मानुषी ने कैप्शन में खुद को सिंड्रेला ही लिखा है.

Mnaushi Chhillar New Photos

3/6
Mnaushi Chhillar New Photos

गाउन के साथ उन्होंने न्यूड शिमरी मेकअप किया है और बालों को वेवी लुक देकर ओपन रखा है.

Manushi Viral Photos

4/6
Manushi Viral Photos

उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैंस के बीच वायरल हो रही हैं. 

Manushi Film Tehran

5/6
Manushi Film Tehran

मानुषी अपनी अगली फिल्म 'तेहरान' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम के साथ दिखेंगी. 

Manushi Upcoming Film

6/6
Manushi Upcoming Film

इसके बाद एक्ट्रेस 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' टाइटल से बन रही फिल्म में भी नज़र आएंगी.