Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1232193
photoDetails0hindi

Photos: यह 10 फोटोज बता रहे हैं कि रश्मिका देश की युवाओं की पहली पसंद क्यों हैं?

Viral Photos: रश्मिका मंदाना दक्षिण भारतीय फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेहरतरीन फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. रश्मिका का ड्रेसिंस सेंस बहुत अच्छा है. 

1/10

रश्मिका ने पारंपरिक ग्रीन साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ उनके गले में पड़ी हुई माला उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.

2/10

बंद गले की स्लीवलेस ड्रेस में रश्मिका का लुक निखर कर आ रहा है. जालीदार प्लाजो पैंट भी उनपर खूब जच रही है. 

3/10

प्रिटेड ड्रेस में पॉउट बनाते हुए रश्मिका पोज दे रही हैं. इसमें उनका अंदाज बहुत हल्का-फुल्का नजर आ रहा है.

4/10

रश्मिका ने सफेद स्लीवलेस क्रॉप टॉप में अपना फिगर फलान्ट किया है. 

5/10

रश्मिका मंदाना ने सिंपल साड़ी में अपने को फ्लांट किया है. जिसमें उन्होंने लाल ब्लाउज पहना हुआ है.

6/10

लांग ब्लैक गाउन में रश्मिका हॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देती हुई नजर आ रही हैं.

7/10

रश्मिका मंदाना इस ड्रेस में बहुत ही सिंपल दिख रही हैं. रीसाइकिल किए हुए कपड़ों से बनी ये ड्रेस रश्मिका को खूब पसंद आ रही है.

8/10

लाल और स्लीवलेस लहंगे में रश्मिका मंदाना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह फोटो उन्होंने एक मैगजीन के लिए ली थी.

9/10

ऑफ शोलडर फ्रॉक में रश्मिका का सिंपल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

10/10

ऑफ शोल्डर ग्रीन ड्रेस में रश्मिका ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.