रमजान में रेस्तरां के बाहर फैमली के साथ नजर आए सैफ अली खान, यूजर्स ने किया ट्रोल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1149105

रमजान में रेस्तरां के बाहर फैमली के साथ नजर आए सैफ अली खान, यूजर्स ने किया ट्रोल

यूजर्स ने फैंसे से पूछा कि "ये कैसे मुसलमान हैं"? तो किसी ने लिखा केवल नाम के मुस्लिम हैं जो रोज़े में भी लंच कर रहे हैं. एक फैंन ने सैफ को नाम बदलने की सलाह दे डाली. उसने लिखा कि "इन्हें अपना नाम बदल लेना चाहिए".

Saif Ali Khan

मुंबई: माह-ए-रमज़ान में हर मुसलमान रोज़ा रखता है. इस्लाम में भी हर मोमिन पर रोज़ा वाजिब है, कुछ हालात को छोड़कर. लेकिन कुछ लोग हैं जो रोजा नहीं रखते. वह रमजान के दिनों में खूब खाते हैं और उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. बॉलीवुड अदाकार सैफ अली खान के साथ कुछ ऐसा हुआ. 

वायरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर की गई है जिसके बाद सैफ अली खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल इस विडियो में सैफ अली खान, सारा अली ख़ान और इब्राहीम अली ख़ान रेस्तरां के बाहर नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को देखकर सैफ के फैंस उनपर भड़क गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

शनिवार को सैफ अली खान को मुंबई के मशहूर बैस्टिन रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. वह अपने बच्चों के साथ बेहद खुश नजर आए. लेकिन उनके फैंस को उनकी ये ख़ुशी अच्छी नहीं लगी और सैफ को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

यूजर्स ने फैंसे से पूछा कि "ये कैसे मुसलमान हैं"? तो किसी ने लिखा केवल नाम के मुस्लिम हैं जो रोज़े में भी लंच कर रहे हैं. एक फैंन ने सैफ को नाम बदलने की सलाह दे डाली. उसने लिखा कि "इन्हें अपना नाम बदल लेना चाहिए". 

यह भी पढ़ें: इस बात पर लंदन में भिड़ गए नवाज और इमरान के समर्थक, जम कर चले लात-घूंसे

इसी बीच कुछ लोग सैफ अली ख़ान को ट्रोलर्स से बचाते हुए नज़र आए. यूज़र्स ने सैफ की हिमायत में कमेंट किया की- "ये उनकी मर्ज़ी है कि वह बाहर खाना खाने जाएं या रोज़ा रखें". एक यूजर ने सैफ अली खान का बचाव करते हुए लिखा कि "तुम कौन होते हो उन्हें बताने वाले की वो रोज़ रखें या नहीं"

ख्याल रहे कि सैफ़ अली खान भी अपने इंस्टा अकाउंट पर पर खाने पीने की फोटोज़ शेयर करते रहते हैं.

Live TV: 

Trending news