तीस हजारी कोर्ट की मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह की अदालत में 3 अगस्त को मामला दर्ज के बाद सिंगर और एक्टर हनी सिंह को नोटिस जारी कर दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्लीः पंजाबी गायक और अभिनेता यो-यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है और 10 करोड़ रुपये बतौर मुआवजे की मांग की है. तलवार ने इलजाम लगाया है कि वह ‘‘खुद को बाड़े में बंद जानवर की तरह महसूस करती हैं और उनके साथ क्रूर सुलूक किया जाता है. तलवार के वकील ने बताया कि मुख्य महानगर दंडाधिकारी तानिया सिंह ने हनी सिंह को नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि वह नोएडा स्थित संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्ति से उनके मुवक्किल को अलग नहीं करें और न ही उसे बेचे. साथ ही पत्नी के गहने और अन्य सामान को भी नहीं छेड़ें.’’ तलवार (38) ने आरोप लगाया है कि कई बार पति और ससुराल पक्ष ने उन्हें शारीरिक, शाब्दिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया. उन्होंने दावा किया कि गत कुछ सालों में हनी सिंह ने उनकी कई बार पिटाई की और वह डर के साए में रह रही हैं क्योंकि सिंह और उनके परिवार ने शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है.
हर महीने पांच लाख रुपये की गुहार लगाई
अधिवक्ता संदीप कपूर, अपूर्ण पांडे और जीजी कश्यप के जरिये दायर याचिका में तलवार ने कहा, ‘‘लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना और क्रूरता की वजह से वह अवसाद के लक्षणों का सामना कर रही है और चिकित्सा की जरूरत है.’’ तलवार ने अपनी याचिका में 10 करोड़ मुआवजे के साथ-साथ दिल्ली में पूरी तरह से सुसज्जित आवास के लिए हर महीने पांच लाख रुपये दिलवाने की गुहार लगाई है ताकि वह अपनी विधवा मां पर निर्भर नहीं रहें.
28 अगस्त तक अपना जवाब देंगे हनी सिंह
हनी सिंह की बीवी शालिनी तलवार की जानिब से कोर्ट में पेश हुए वकील संदीप कपूर, अपूर्वा पाडें और जीजी कश्यप ने बताया कि हनी सिंह को नोटिस जारी करते हुए, उन्हें 28 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कोर्ट के जरिए हनी सिंह की बीवी की हिमायत में एक अंतरिम आदेश भी दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि हनी सिंह अपनी और अपनी पत्नी की संयुक्त संपत्ति को लेकर अभी कोई फैसला नहीं ले सकते, जब तक कि घरेलू हिंसा का मामला चल रहा है.
रियलिटी शो में हनी सिंह ने कराई थी अपनी बीवी की पहचान
हनी सिंह को पेशेवर तरीके से जानने वाले हृदेश सिंह ने बताया कि दोनों की शादी 23 जून 2011 को हुई थी. 2014 में रियलिटी शो इंडियाज रॉकस्टार के जरिए पहली बार हनी सिंह ने अपनी पत्नी शालिनी की पहचान सार्वजनिक तौर पर अपने फैंस से कराई थी. इससे पहले कई लोगों को पता भी नहीं था कि हनी सिंह शादीशुदा हैं. हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है. पंजाब से ताल्लुक रखने वाले हनी सिंह का यो यो हनी सिंह नाम फिल्म कॉकटेल के बाद काफी लोकप्रिय हुआ था. उन्होंने फिल्म में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान पर फिल्माए गए गाने अंग्रेजी बीट को अपनी आवाज दी थी, जो काफी सुपरहिट रहा था.
Zee Salaam Live Tv