सोहा अली खान चार साल बाद इस वेब सीरीज से कर रही हैं अभिनय में वापसी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1065192

सोहा अली खान चार साल बाद इस वेब सीरीज से कर रही हैं अभिनय में वापसी

साल 2018 में आई फिल्म ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर 3’ के बाद सोहा ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि मैं अब अभिनय को समय दे सकती हूं. 

सोहा अली खान, अभिनेत्री

नई दिल्लीः अभिनेत्री सोहा अली खान (Actress Soha Ali Khan) ने अदाकारी के प्रति अपने जुनून के कारण फिर से अभिनय का रुख किया है. अभिनेत्री का कहना है कि अब उनके पास अपने काम में ऊर्जा लगाने का वक्त है और उनकी पहली वेब सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ (Kaun Banegi Shikharwati) उसी दिशा में एक कदम है. सोहा ने कहा कि अभिनय में ‘‘फिर से दिलचस्पी’’ तब जगी जब उन्हें महसूस हुआ कि वह एक मां और एक अभिनेत्री के रूप में अपनी जिंदगी में संतुलन बना सकती हैं. ‘कौन बनेगी शिखरवती’ (Kaun Banegi Shikharwati) जी5 पर शुक्रवार से दिखाई जाएगी. इस सीरीज में नसीरूद्दीन शाह एक राजा के किरदार में नजर आएंगे. सीरीज में सोहा के अलावा लारा दत्ता, कृतिका कामरा और अनाया सिंह भी हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

अभिनय एक समय लेने वाला पेशा
सोहा ने कहा कि बतौर करियर मेरी पसंद अभिनय रहा है. मैं वास्तव में इसका आनंद लेती हूं. सोहा ने कहा कि वह अच्छी तरह जानती हैं कि अभिनय एक ‘‘समय लेने वाला पेशा’’ है, जिससे एक व्यक्ति को दिन में 12-14 घंटे घर से दूर रहना पड़ता है, लेकिन वह अब उस समय का उपयोग करने के लिए तैयार हैं. सोहा ने अपनी पहली किताब ‘द पेरिल्स ऑफ बिइंग मॉडरेटली फेमस’ 2017 में लिखी थी.

इन फिल्मों मेें बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं सोहा 
गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा ने अपनी मां और भाई सैफ अली खान के नक्शेकदम पर चलते हुए सिनेमा में करियर बनाया है. 43 वर्षीय अभिनेत्री को ‘रंग दे बसंती’, ‘आहिस्ता आहिस्ता’, ‘मुंबई मेरी जान’ और ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. बेटी इनाया के जन्म के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया था. उनकी आखिरी फिल्म 2018 की फिल्म ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर 3’ थी. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news