सुशांत सिंह राजपूत के पास Maserati Quattroporto (1.5 करोड़ रुपए), Land rover, Range Rover जैसी कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद थीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. उनकी मौत से पूरे हिंदुस्तान का दिल अचानक से शीशे की मानिंद टूट गया था. सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी के मौके पर फैंस उनको याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. आज इस मौके पर हम आपको सुशांत सिंह राजपूत की जायदाद के बारे में बताने जा रहा हैं.
हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम ने रिपोर्टों के हवाले से बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के पास करीब 59 करोड़ रुपये की जायदाद थी. वो एक शाहाना लाइफ जीना पसंद करते थे. मुंबई में उनके पास करीब 20 करोड़ रुपये का आलीशान घर था. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत गाड़ियों के बहुत शौकीन थे.
यह भी देखिए: क्या आपने देखा है किसी डॉग का ऐसा इंट्रोडक्शन? ताहिरा ने शेयर किया दिलचस्प VIDEO
सुशांत सिंह राजपूत के पास Maserati Quattroporto (1.5 करोड़ रुपए), Land rover, Range Rover जैसी कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद थीं. इसके साथ ही उनके पास BMW K1300R बाइक भी थी जिसकी कीमत 25 लाख के आस पास है. इसके अलावा एक जानकारी के मुताबिक वो बाइकों के भी बहुत शौकीन थे.
चांद पर खरीद रखी थी जमीन
इंडिया डॉट कॉम ने की एक खबर के मुताबिक सुशांत ने चांद पर भी जमीन खरीद रखी थी. कहा जाता है कि सुशांत ने चांद पर सबसे दूर की जायदाद खरीदी थी. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि उन्होंने ये जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी. उन्होंने यह जमीन साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी. इसी जमीन की निगरानी के लिए सुशांत ने एक टेलीस्कोप 14LX00 भी खरीदा था. लेकिन इस जमीन के बारे में कहा जाता है कि कोई भी शख्स चांद पर अपना मालिकाना हक नहीं जमा सकता और न ही वहां जा सकता है. इसे लेकर एक अंतरराष्ट्रीय संधि भी हुई है.
ZEE SALAAM LIVE TV