Gain Weight: रॉकेट की तरह बढ़ेगा वजन, बस करने होंगे ये 4 काम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1602193

Gain Weight: रॉकेट की तरह बढ़ेगा वजन, बस करने होंगे ये 4 काम

Gain Weight: काफी ऐसे लोग हैं जो अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे में हम उनके लिए खास चीजें लेकर आए हैं. जिसके जरिए आप अपने वजन तेजी से बढ़ा सकेंगे. बस इन चार चीजों को आपको अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करना होगा.

Gain Weight: रॉकेट की तरह बढ़ेगा वजन, बस करने होंगे ये 4 काम

Gain Weight: कुछ लोगों का वजन काफी कम होता है. जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की शारीरिक और मांसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वजन का कम होना अनुवांशिक यानी जेनेटकली भी होता है. हालांकि ज्यादातर मामलों में ये डाइट का सही ना होना के कारण होता है. ऐसे में आज हम आपको वजन बढ़ाने का तरीका बताने वाले हैं. इन वजन बढ़ाने की टिप्स को आप आसानी से फॉलो कर सकेंगे. अगर आपका वजन सही में कम है तभी आप हमारी बताईं गईं टिप्स को फॉलो करें. इससे पहले आप अपने वजन को देखें और कहीं नोट कर लें. वजन सुबह खाली पेट ही तोलें.

हाई कैलोरीज फूड्स को करें शामिल

अकसर लोग वजन बढ़ाने के लिए अलग-अलग नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इनसे कोई फायदा नहीं होता. बता दें अपनी डाइट में हाई कैलोरीज फूड का इस्तेमाल करें. जैसे बटर, अंडा, मिल्क शेक, बनाना शेक, रोटी और चावल आदि. हाई कैलोरीज फूड लेने से आपकी बॉडी में जाने वाली कैलोरीज बढ़ेंगी और आपक वजन बढ़ना शुरू हो जाएगा.

कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजें खाएं

वजन बढ़ाने के लिए कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों का सेवन करें. कार्बोहाइड्रेट शरीर में जाकर वजन बढ़ाने का काम करता है और आसानी से पच भी जाता है. कार्बोहाईड्रेट को पचाने के लिए शरीर को काफी कम एनर्जी का इस्तेमाल करना होता है. ऐसे में तेजी से वजन बढ़ने लगता है. चावल, दाल, चना और रोटी ये सब कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होते हैं.

ये काम है बेहद जरूरी

अगर आप अपना वजन बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं, तो अपनी डाइट को कई भागों में बाट लें और एक साथ खूब सारा खाना ना खाएं. कम मात्रा में अलग-अलग टाइम पर मील लेने से पाचन क्रिया सही बनी रहती है और खाने के सारे पौष्टिक तत्व शरीर को मिलते हैं. वहीं एक साथ खूब खाना खाने से पाचनक्रिया सुस्त हो जाती है और कई पौष्टिक तत्व शरीर को मिल नहीं पाते हैं.

एक्सरसाइज करें

एक्सरसाइज को अपनी जिंदगी में शामिल करें. एक्सरसाइज शरीर को एक बैलेंस अंदाज में बढ़ने में मदद करती है और साथ ही मासपेशियों को मजबूत बनाती है. सही डाइट से साथ एक्सरसाइज करने से आसानी से वजन बढ़ाया और घटाया जा सकता है.

Trending news