Tooth Worms: अगर आपके दातों में काले कीड़े या कैविटी है तो आप अपने घर के किचन में रखी इन चीजों का इस्तेमाल करें.
Trending Photos
Tooth Worms: दांत शरीर का एक बहुत ही अहम हिस्सा होते हैं. क्योंकि ये सिर्फ खाना खाने के लिए नहीं होते बल्कि आपकी पर्सनालिटी में चार चांद भी लगाते हैं. हर शख़्स चाहता है कि उसके दांत सफेद और चमकदार रहें. दांतों को साफ रखने के लिए आप बाज़ार में मिल रहे तरह-तरह के टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोगों के दातों में काले कीड़े लग जाते हैं. यह बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं छूटते. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो नीचे दिए गए तरीक़ों को अपनाकर अपने दातों को साफ रख सकते हैं.
दांतों में लगे काले कीड़े असल में कैविटी होती है. जो आपकी लापरवाही का नतीजा होता है. कई लोग कुछ भी खाने के बाद ब्रश या कुल्ला नहीं करते. रात को भी बिना मुह की सफाई किए बगैर सो जाते हैं. जिससे आपके दांतो पर धीरे-धीरे बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं और वो कैविटी में बदल जाते हैं. जिसके कारण आपके दांत सड़ने लगते हैं उनमें गड्ढे हो जाते हैं. गड्ढे होने से दांत खोखले हो जाते हैं और फिर वक़्त से पहले झड़ने लगते हैं.
आंवला और नीम का पाउडर दांतों के लिए बहुत फादेमंद होता है. आंवला में विटामिन सी होता है जो दांतों की सड़न और बैक्टिया बचाता है. इसके साथ इससे कैवीटी भी नहीं होती. इसके अलावा नीम में एंटीऑसक्सीडेंट पाए जाते हैं. जो गम ब्लीडिंग होने से रोकता है साथ ही मुंह की दुर्गंध भी दूर करता है. हर्बल पाउडर तैयार करने के लिए आपको चाहिए होगा 2 चम्मच आंवला का पाउडर, 1 चम्मच नीम का पाउडर और आधा चम्मच दालचीनी पाउडर, बेकिंग सोडा, लौंग का पाउडर और नमक. इन सबको अच्छी तरह मिला कर एक डिब्बी में भर कर रख लें. इसी पाउडर से रोज़ दांत साफ करें.
दांतों में मौजूद काले कीड़ों को ख़त्म करने के लिए मुलेठी बहुत फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल का तरीक़ा ये है कि सबसे पहले आप मुलेठी की लकड़ी को पीस कर पेस्ट बना लें और इसी पेस्ट से आप अपने दांतों को साफ करें.
यह भी पढ़ें: महिलाओं की शर्ट में इसलिए होते हैं बाईं तरफ बटन, सोच समझकर किया गया ऐसा
लौंग दांतों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. ये आपके दांतों से जल्दी से कीड़ा निकाल सकता है. इसके लिए आपको लौंग के तेल को कीड़ा लगे दांत पर लगाना होगा.आप चाहें तो साबुत लौंग भी अपने उसी दांत के नीचे या ऊपर दबा सकते हैं. इससे आपको आराम मिलेगा.
ऑयल पुलिंग के ज़रिए भी आप अपने दांतों में लगे काले कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको ज़रुरत होगी तिल या नारियल तेल की. आपको करना ये होगा कि आप अपने मुहं में तिल या नारियल तेल को भर कर इधर-उधर घुमाएं. ऐसे आपको हर रोज़ तक़रीबन 10 से 15 मिनट तक करना होगा. इसके अलावा आप एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा जायफल ऑयल डाल कर कीड़े वाले दांत पर लगा दें और 5 मिनट बाद हटा दें. इससे काफी आराम मिलेगा.
काले कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप नमक और गर्म पानी का कुल्ला भी कर सकते हैं...इससे आपके दांतों की कैविटी तो ख़त्म होगी ही साथ ही आपके मसूड़ों की सूजन में भी आराम मिलेगा.
Video: