Open Pores Treatment: ओपन पोर्स की समस्या से जूझ रहे हैं आप? ये 2 चीजें कर देंगी कमाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1351427

Open Pores Treatment: ओपन पोर्स की समस्या से जूझ रहे हैं आप? ये 2 चीजें कर देंगी कमाल

Open Pores Treatment at Home: ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हो तो आज हम आपको दो ऐसे चीजें बताने वाले हैं जो आपकी इस दिक्कत को जड़ से खत्म करने का काम करेंगी. तो चलिए जानके हैं.

Open Pores Treatment: ओपन पोर्स की समस्या से जूझ रहे हैं आप? ये 2 चीजें कर देंगी कमाल

Open Pores Treatment: ओपन पोर्स की दिक्कत से काफी लोग परेशान हैं. कुछ लोगों में यह कम उम्र में दिखाई देने लगता है तो कुछ लोगों में ये दिक्कत बढ़ती उम्र के साथ सामने आती है. ओपन पोर्स को खत्म करने के लिए लोग अलग-अलग घरेलू उपाय करते हैं. लेकिन कोई फायदा नहीं मिल पाता है. कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि आखिर ओपन पोर्स की समस्या क्यों होती है और यह कितने दिन में सही हो जाती है. ऐसे में हम आपको सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

ओपन पोर्स का ट्रीटमेंट (Open Pores Treatment)

ओपन पोर्स को सही करने के लिए आपको दो दृष्टिकोण रखने होंगे. पहला सही डाइट और दूसरा चेहरे की केयर. दोनों जब सही होंगे तभी आपके पोर्स कम हो पाएंगे.

ओपन पोर्स के लिए डाइट (Open Po

जिन लोगों को ओपन पोर्स की दिक्कत है उन्हें खाने में विटामिन सी और विटामिन ए से  भरपूर चीजें खानी चाहिएं. जैसे संतरा, अननास, नीबूं पानी, अमरूद, गाजर, पालक, मोसम्बी आदि. इन चीजों में अच्छी मात्रा में आपको भरपूर मात्रा में विटामिन ए और सी मिल पाएगा.

चेहरे की केयर (Face Care)

- जिन लोगों को ओपन पोर्स की समस्या है उन्हें चेहरे पर कोई भी प्रोडक्टर डॉक्टर की सलाह के बगैर लगाने से बचना चाहिए. लेकिन रेटिनोल और विटामिन सी सीरम आपके चेहरे के लिए काफी लाभदायक होगा. आप रोजाना रेटिनोल की कुछ बूंदे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इन सीरम का इस्तेमाल टोनर से चेहरे को साफ करके या फिर चेहरा धो कर ही करें.

- इसके अलावा चेहरे को दिन में कम से कम दो बार धोएं ताकि आपके पोर्स में फसी हुई गंदगी निकल सके और वह कम हो सकें. 

ओपन पोर्स क्यों होते हैं? (Open Pores Cause)

ओपन पोर्स की समस्या तला हुआ खाना और चेहरे पर खराब प्रोडक्ट के इस्तेमाल से हो जाती है. हमारे चेहरे पर बने पोर्स में गंदगी भरने लगती है, जिसके वजह से वह ज्यादा बड़े दिखाई देने लगते हैं. जिसे लोग ओपन पोर्स का नाम देते हैं. इसलिए चेहरे को रोजाना 2 बार धोना अहम माना जाता है.

Disclaimer: ऊपर बताई गई चीजें मौजूदाा जानकारी के हिसाब से दी गई है. हमने आप तक सटीक जानकारी पहुंचाने के लिए पूरी रिसर्च की है. लेकिन किसी भी ्प्रेडक्ट का इस्तेमाल करते हुए आप डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें

Trending news