Hezbollah Israel War: इसराइल का लेबनान पर अब तक सबसे बड़ा हमला, 23 की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2448100

Hezbollah Israel War: इसराइल का लेबनान पर अब तक सबसे बड़ा हमला, 23 की मौत, कई घायल

Hezbollah Israel War: इसराइल ने लेबनान के बेका घाटी में के पास एक इमारत भीषण बमबमरी की. इस हमले में 23 सिरियाई नागरिकों की मौत हो गई, जबिक कई लोग घायल हुए हैं. ये इलाका सीरियाई बॉर्डर से काफी नजदीक है. दावा किया जा रहा है कि लेबनान पर इसराइल का ये अब तक के हमलों में से सबसे घातक हमला है.

 

 

 

Hezbollah Israel War: इसराइल का लेबनान पर अब तक सबसे बड़ा हमला, 23 की मौत, कई घायल

Hezbollah Israel War: लेबनान के बेरूत समेत अलग-अलग शहरों में पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए धमाकों के बाद इसराइल और हिज्बुल्लाह में तनाव बढ़ गया है. दोनों तरफ से लगातार हवाई हमले हो रहे हैं. इसी क्रम में आज इसराल ने फिर से लेबनान में हमला किया. IDF ने यह हमला एक इमारत को निशाना बनाकर किया, जिसमें  23 सीरीयाई नागरिकों की मौत हो गई और आठ अन्य घाटल हुए हैं. इसकी जानकारी लेबनान के अधिकारियों ने दी.

लेबनान के अफसरों ने बताया कि इस इमारत में सीरियाई मजदूर और उनके परिवारों रहते थे. बताया जा रहा है कि हिजबुल्ला के खिलाफ इसराइल का अब तक सबसे घातक हमलों में से एक था. बुधवार देर रात यह हमला ऐसे वक्त किया गया जब अमेरिका और उसके सहयोगियों ने कूटनीतिक कोशिशों के लिए "तत्काल" 21 दिन के सीजफायर का आह्वान किया था. इसराइल ने जमीनी अटैक की धमकी दी है और बढ़ती भारी गोलीबारी से जंग छिड़ सकता है.

मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल 
इस हमले को लेकर जानकारी देते हुए नेशनल न्यूज़ एजेंसी ने कहा कि यह हमला लेबनान के पूर्वोत्तर हिस्से में किया गया. यह इलाका पूर्वी बेका घाटी में स्थित प्राचीन बालबेक शहर के पास है, जो सीरियाई बॉर्डर से सटा हुआ है. एजेंसी ने यूनीन गांव के मेयर अली कस्सास के हवाले से कहा कि सीरिया के 23 लोगों के डेड बॉडी को इमारत के मलबे से निकाला गया है. उन्होंने कहा कि हमले में चार सीरियाई और चार लेबनानी लोग जख्मी हुए हैं. एक अफसर हुसैन सल्लूम ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें:- हिज्बुल्लाह ने घर में घुसकर इसराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर किया हमला

सल्लूम ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को फान कॉल जरिए बताया कि जब तक मलबे से शव को निकालने के लिए बुलडोजर नहीं लाया गया तब तक हमलोगों ने हाथों से मलबे को हटाया. उन्होंने कहा, "हमने अपने हाथों से मलबा हटाया. हमारे पास बहुत सीमित क्षमताएं थीं."

लेबनान में 8 लाख के करीब सीरियाई रिफ्यूजी रहते हैं 
लेबनानी रेड क्रॉस ने कहा कि उसने 9 डेड बॉडी बरामद किए हैं, जबकि अन्य शव हिज्बुल्लाह की पैरामेडिक सर्विस और लेबनानी नागरिक सुरक्षा द्वारा बरामद किए गए हैं. करीब 60 लाख की आबादी वाले लेबनान में लगभग 7,80,000 रेजिसटर्ड सीरियाई रिफ्यूजी और बिना रेजिस्ट्रेशन के हजारों शरणार्थी रह रहे हैं.

अब तक 630 लोगों की हुई मौत
 इसराइल ने हिजबुल्ला की लड़ाई में 630 से ज्यादा आम नागरिकों की मौत हुई है. लोकल हेल्थ अफसर के मुताबिक, लेबनान में 630 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से लगभग एक चौथाई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

Trending news