2013 से पहले वक्फ की जमीन पर कब्जा करने वालों पर नहीं चलेगा मुकदमा, केरल HC का बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2511743

2013 से पहले वक्फ की जमीन पर कब्जा करने वालों पर नहीं चलेगा मुकदमा, केरल HC का बड़ा फैसला

Kerala High Court on Wakf Board land: वक्फ बोर्ड से जुड़े दो संशोधन विधेयकों पर जेपीसी की बैठक हो रही है. इस बीच झारखंड में अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा है कि वक्फ बिल को हर हाल में लागू किया जाएगा. इस बीच केरल हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है.

2013 से पहले वक्फ की जमीन पर कब्जा करने वालों पर नहीं चलेगा मुकदमा, केरल HC का बड़ा फैसला

Kerala High Court on Wakf Board land: केरल में वक्फ बोर्ड के डाक विभाग के दो अधिकारियों पर जमीन हड़पने का आरोप लगा है. इस मामले की सुनवाई केरल हाईकोर्ट में चल रही थी. इस मामले पर हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि वक्फ अधिनियम की धारा 52ए, जिसे साल 2013 में संशोधन करके शामिल किया गया था, यह नहीं कहती है कि इससे पहले वक्फ संपत्ति पर कब्जा करने वालों पर वक्फ बोर्ड की मंजूरी के बिना ऐसी जमीन हड़पने के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है.

आरोपियों के खिलाफ नहीं चलेगा आपराधिक मुकदमा
न्यायमूर्ति पी.वी. कुन्हीकृष्णन ने यह टिप्पणी डाक विभाग के उन दो अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करते हुए की जिन पर वक्फ बोर्ड की इजाजत के बिना वक्फ संपत्ति को कथित रूप से हड़पने का आरोप था. हालांकि, केरल राज्य वक्फ बोर्ड की शिकायत पर अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की गई.

वक्फ की जमीन पर था डाकघर
कोझिकोड में मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष लंबित आपराधिक कार्यवाही को रद्द करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि डाकघर साल 1999 से वक्फ संपत्ति पर काम कर रहा था और अधिनियम की धारा 52ए यह नहीं दर्शाती है कि जो व्यक्ति प्रावधान शामिल किए जाने से पहले भी ऐसी भूमि पर काबिज है, उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है. न्यायमूर्ति कुन्हीकृष्णन ने कहा, “आखिर मेरा विचार है कि याचिकाकर्ताओं के खिलाफ अभियोजन टिकाऊ नहीं है.” 

क्या है पूरा मामला
डाक विभाग के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत इसलिए दर्ज की गई थी क्योंकि वक्फ न्यायाधिकरण द्वारा 2018 में उन्हें संपत्ति खाली करने का निर्देश दिए जाने के बावजूद उन्होंने संपत्ति खाली नहीं की थी.

वक्फ पर छिड़ी बहस
गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड से जुड़े दो संशोधन विधेयकों पर जेपीसी की बैठक हो रही है. इस बीच झारखंड में अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा है कि वक्फ बिल को हर हाल में लागू किया जाएगा. उनके इस बयान से क्यास लगाए जा रहे हैं कि आने वालें दिनों में वक्फ बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास कराया जाएगा.

Trending news