Khalid Meshaal likely new chief of Hamas: इस्लमाइल हानियाह की हत्या के बाद अब एक नया नाम निकल कर सामने आया है, खालिद मेशाल. ऐसा कहा जा रहा है कि खालिद हमास का नया चीफ हो सकता है.
Trending Photos
Khalid Meshaal likely new chief of Hamas: इस्माइल हानियाह की हत्या के बाद हमास में अंदर खाने उथल पुथल शुरू हो गई है. कतर में मौजूद फिलिस्तीनी डेलिगेशन्स ने अपने फोन ऑफ कर लिया हैं और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. अब इसके बाद हमास के जरिए सीनियर सदस्य खालिद मेशाल को अपना नया नेता चुनने की संभावना है.
इस्माइल हानियाह ईरान के नए राष्ट्रपति Masoud Pezeshkian की हलफ बरदारी तकबीर में शामिल हुए थे. इसके कुछ घंटों बाद ही उनकी हत्या कर दी गई. फिलीस्तीनी क्षेत्र गाजा पर शासन करने वाले उग्रवादी समूह के एक दूसरे सीनियर अधिकारी खलील अल-हय्या भी इसके नए प्रमुख हो सकते हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि मेशाल इस दौड़ में सबसे आगे हैं.
खालिद मेशाल का जन्म 28 मई, 1956 को वेस्ट बैंक में रामल्लाह के पास सिलवाड में हुआ था. 15 साल की उम्र में, वह मिस्र में मौजूद सुन्नी इस्लामिस्ट संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड में शामिल हो गए, जो 1987 में हमास के गठन में सहायक बना. 1992 में, पूर्व शिक्षक हमास के पोलित ब्यूरो के संस्थापक सदस्य बन गए, जिसका नेतृत्व उन्होंने 1996 से 2017 के बीच भी किया, अपनी कार्यकाल सीमा के आखिर में पद छोड़ दिया, और उनकी जगह पर हनीयाह ने पद संभाला.
2004 से 2012 तक उन्होंने सीरिया की राजधानी दमिश्क से ग्रुप का ऑपरेशन किया, तथा अब वे कतर और मिस्र की राजधानियों, क्रमशः दोहा और काहिरा में रहते हैं. 1997 में जॉर्डन की राजधानी अम्मान में उनके कार्यालय के बाहर इज़रायली एजेंटों ने उन्हें ज़हर का इंजेक्शन दे दिया था. इससे जॉर्डन और इज़रायल के बीच कूटनीतिक संकट पैदा हो गया था. राजनीतिक नेता के तौर पर, मेशाल ने दुनिया भर में विदेशी सरकारों के साथ बैठकों में हमास का प्रतिनिधित्व किया.