कैपेसिटी बिल्डिंग टूर पर वादी ए कश्मीर के तलबा, जानेंगे अपना हिंदुस्तान
Advertisement

कैपेसिटी बिल्डिंग टूर पर वादी ए कश्मीर के तलबा, जानेंगे अपना हिंदुस्तान

कश्मीर के तलबा के लिए नई पहल, फौज की जानिब से कैपसिटी बिल्डिंग टूर का किया एहतिमाम

 

कैपेसिटी बिल्डिंग टूर पर वादी ए कश्मीर के तलबा, जानेंगे अपना हिंदुस्तान

नई दिल्ली : यह कहने में गुरेज़ नहीं होगा कि मिलिटेंसी और खराब माहौल की वजह से कश्मीर के वो बच्चे जो पढ़ लिखकर आगे बढ़ना चाहते हैं उनके ख़्वाब पूरे नहीं हो पाते.दूसरी जानिब पाकिस्तान परस्त लोग नौजवानों को बरगलाने की फिराक में लगे रहते हैं. कश्मीर के तलबा हिंदुस्तान घूम सकें इसके लिए फौज की जानिब से कैपसिटी बिल्डिंग टूर का एहतिमाम किया गया। जिसमें वो अवंतीपोरा के ऐसमकाम इलाके के 20 तलबा पहले दिल्ली और फिर देहरादून का दौरा करेंगे 

फौज की बस में सवार होकर वादी ए कश्मीर के तलबा दिल्ली के लिए रवाना हुए।तलबा दिल्ली की हिस्ट्री जानने औऱ समझने के बाद देहरादून का रुख करेंगे. चिनार कॉर्प्स की जानिब से तलबा के कैपसिटी बिल्डिंग के लिए टूर का एहतेमाम किया गया है। इसके लिए अवंतीपोरा के ऐशमकाम इलाके से 20 बच्चों को सेलेक्ट किया गया।ये बच्चे दूर दराज़ के इलाकों के रहने वाले हैं और पहली बार रियासत के बाहर कदम रख रहे हैं. फौज की कोशिश है कि बच्चे दिल्ली और देहरादून के स्टूडेंट्स की तरह जद्दोजहद कर के अपना मुस्तकबिल बनाने की फिक्र करें. दूर दराज़ के इलाके के होने के बावजूद मेट्रो सिटी के बच्चों की तरह इनकी सोच बुलंद हो सके और कश्मीर की तरक्की में अपना ताउन दे सकें

बच्चे दिल्ली में सद्रे जम्हूरिया से मुलाकात करेंगे  इसके बाद दिल्ली एरिया के जीओसी से मिलेंगे। इस दौरान बच्चों को दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को नज़दीक से देखेंगे।उन्हें  मॉल, मेट्रो और तारीखी मकामात की सैर करायी जायेगी।दिल्ली के बाद बच्चे देहरादून जायेंगे जहां उन्हें फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट और मिलिट्री अकादमी ले जाया जायेगा

फौज की इस पहल से वास्तव में बच्चे आज अपने हिंदुस्तान से जुड़ सकेंगे बच्चों ने इस टूर में निकलने से पहले कहा कि इस दौरे से उन्हें पता चल सकेगा कि दुनियां कितनी आगे चली गई और कश्मीर के पिछड़े इलाकों के बच्चे कैसे पीछे छूट गए। तलबा का कहना है कि इस टूर का जितना हो सकेगा फायदा उठायेंगे। फौज ने कहा इस तरह के दौरे आगे भी जारी रहेंगे इससे बच्चों को हौंसला मिलता है।

Trending news