राजकोट टेस्ट में जडेजा ने रचा नया कीर्तिमान, पूर्व कप्तान कपिल देव के खास क्लब में हुए शामिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2112579

राजकोट टेस्ट में जडेजा ने रचा नया कीर्तिमान, पूर्व कप्तान कपिल देव के खास क्लब में हुए शामिल

Ravindra Jadeja Stats & Records:  टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में नई उपलब्धि दर्ज हो गई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में शतक लगाकर ये कारनामा किया है. 

राजकोट टेस्ट में जडेजा ने रचा नया कीर्तिमान, पूर्व कप्तान कपिल देव के खास क्लब में हुए शामिल

Ravindra Jadeja Stats & Records: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की. पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारत के नाम रहा.  खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बोर्ड पर 5 विकेट नुकसान पर 326 रन लगाए. टीम के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने शानदार शतक लगाया. जडेजा ने 212 गेंदों का सामना कर 110 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान  9 चौके 2 छक्के जड़े. जडेजा के बल्ले से करीब डेढ़ साल बाद शतक आया है. इसी के साथ जडेजा ने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया. इससे पहले उन्होंने साल 2022 के जुलाई महीने में शतक का आंकड़ा पार किया था.

कपिल देव की खास फेहरिस्त में बनाई जगह
जडेजा ने इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान रच दिया है. दरअसल, राजकोट में 7 साल के बाद जडेजा ने शतक लगाकर पूर्व कप्तान व दिग्गज कपिल देव और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के खास क्लब में जगह बना ली है.  

ऑलराउंडर जडेजा टेस्ट प्रारूप में 3 हजार रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये कारनामा ऑलराउंडर अश्विन और कपिल देव ने किया है. पूर्व कप्तान कपिल देव ने टेस्ट करियर में 5248 बनाए हैं, जबकि उन्होंने बतौर गेंदबाज 434 विकेट चटकाए हैं.  वहीं, रवि. अश्विन के नाम अब तक 3271 रन और 499 विकेट दर्ज हैं. अब इस लिस्ट में रवीन्द्र जडेजा का नाम भी शामिल हो गया.

राजकोट टेस्ट में खेल खत्म होने तक क्या-क्या हुआ?
राजकोट टेस्ट के पहले दिन की भारत की शुरुआत काफी खराब रही. महज 33 रन पर तीन विकेट पवेलियन लौट गई थी. हालांकि, दूसरी तरफ से कप्तान रोहित ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, इसका साथ जडेजा बखूबी निभाया. इसके अलावा डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने 62 रनों की तूफानी पारी खेली. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज बने. उन्हों  17 ओवर में 69 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह भेजा. इसके अलावा टॉम हॉर्टली ने 1 विकेट लिया.

 

 

 

Trending news