AIUDF ने असम में इन सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार; CM ने किया ये दावा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2158830

AIUDF ने असम में इन सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार; CM ने किया ये दावा

AIUDF Candidate: असम में इस बार लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है. अल्पसंख्यक पार्टी AIUDF ने यहां 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. असम के मुख्यमंत्री ने इन पर जीतने का दावा किया है.

AIUDF ने असम में इन सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार; CM ने किया ये दावा

AIUDF Candidate: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गहमा-गहमी शुरू हो गई है. कई पार्टियों अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी सिलसिले में असम की अल्पसंख्यक-आधारित सबसे बड़ी पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) ने शुक्रवार को असम की तीन लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल अपने चौथे लोकसभा कार्यकाल के लिए धुबरी सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी 14 लोकसभा सीटों में से तीन पर चुनाव लड़ेगी.

धुबरी से अजमल
AIUDF ने एक बयान में कहा कि पार्टी के संस्थापक-अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल लगातार चौथी बार धुबरी सीट से फिर से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने साल 2009 से लगातार निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल वोटों में से 40% से अधिक वोट हासिल किए हैं.

नागांव और करीमगंज के उम्मीदवार
AIUDF ने दो और सीटों नागांव और करीमगंज में उम्मीदवार उतारे हैं. AIUDF ने नागांव सीट के लिए विधायक अमीनुल इस्लाम और करीमगंज सीट के लिए सहाबुल इस्लाम चौधरी को नामित किया है. दोनों सीटों पर वर्तमान में कांग्रेस के प्रद्युत बोरदोलोई और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कृपानाथ मल्लाह का कब्जा है. इन सीटों पर कांग्रेस के लिए जीतना बहुत मुश्किल होगा. 

कांग्रेस AIUDF
AIUDF असम में 2021 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाजोत का एक घटक था. चुनावी हार के कुछ महीनों बाद दोनों पार्टियां अलग हो गईं. कांग्रेस का दावा है कि AIUDF बीजेपी की 'बी टीम' है.

CM का बयान
असम की तीन लोकसभा सीटों-नागांव, करीमगंज और धुबरी-पर मुस्लिम मतदाताओं का दबदबा है. हालांकि, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "नागांव और करीमगंज में भी हमारी अच्छी संभावनाएं हैं. मुझे उम्मीद है कि भाजपा राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से कम से कम 13 सीटें जीतेगी." CM सरमा ने धुबरी लोकसभा सीट छोड़ दी है. इस सीट पर भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद (AJP) चुनाव लड़ेगी.

Trending news