Owaisi on Yogi Adityanath: बांग्लादेश में इस वक्त हिंसा का दौर जारी है. इस हिंसा को लेकर भारत राजनीतिक हो रही है. नेताओं का बयानबाजी का दौर जारी है. इसी दौरान उत्तर प्रदेस के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदुओं के एकजुट रहने की अपील की है. जिसके बाद ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है.
Trending Photos
Owaisi on Yogi Adityanath: AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज यानी 26 अगस्त को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'अगर हम बंटेंगे तो कट जाएंगे' वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में बुलडोजर से मुसलमानों के घर गिराए जा रहे हैं. उनके राज में लोग कहते हैं कि मुसलमानों का कत्लेआम कर देना चाहिए.
ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर बोला हमला
ओवैसी ने आगे कहा, "वह खुद मुसलमानों के बारे में नफरत भरे भाषण देते हैं. योगी ने खुद कहा था कि वह उन्हें मार देंगे. वह खुद ऐसी बातें करते हैं. उनके मुंह से 'हम बंटेंगे और कट जाएंगे' जैसी बकवास निकलती है."
ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "आप ही बंटवारा कर रहे हैं. आपने खुद कहा था कि उपचुनाव में मुस्लिम और यादव पदाधिकारी नहीं होने चाहिए. ऐसी बातें इसलिए कही जा रही हैं क्योंकि वह देख रहे हैं कि उनकी ही पार्टी के लोग उन्हें सीएम पद से हटाना चाहते हैं. ऐसे में शायद वह बीजेपी से कह रहे हैं कि अगर हम बंटेंगे तो बंट जाएंगे."
क्या है पूरा मामला
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर आगरा में बयान देते हुए कहा, "राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं हो सकता है. देश तभी मजबूत होगा जब हम एकजुट और महान रहेंगे. अगर हम बंटेंगे तो बंट जाएंगे. आप बांग्लादेश में देख रहे हैं। यह गलती यहां नहीं होनी चाहिए. अगर हम एकजुट रहेंगे तो महान रहेंगे. हम सुरक्षित रहेंगे. हमें विकसित भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए काम करना होगा."
बांग्लादेश में हिंसा
गौरतलब है कि पिछले महीने से बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है. इस हिंसा की वजह से पूर्व पीएम शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़ना पड़ा है. इस बीच खबरें सामने आईं कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं. वहीं, कई हिंदू परिवारों का कत्ल भी किया गया है.