Syria News: सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता के पतन के बाद इजरायल ने कई बार सीरियाई सेना के ठिकानों पर बमबारी की है. इस बीच HTS के नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी ने सीरिया पर इजरायली हमलों की निंदा की है.
Trending Photos
Syria News: हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी ने सीरिया पर इजरायली हमलों की निंदा की है और कहा है कि सीरिया युद्ध से थक चुका है. अबू मोहम्मद अल-जुलानी ने कहा कि इजरायली हमले से सीरियाई इलाके में अनावश्यक रूप से तनाव बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया अब एक और संघर्ष बर्दाश्त नहीं कर सकता.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अबू मोहम्मद अल-जुलानी ने 14 दिसंबर को कहा कि इजरायल सीरिया पर अपने हमलों को सही ठहराने के लिए झूठे बहाने बना रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया अब किसी नए संघर्ष में शामिल नहीं होना चाहता. उन्होंने कहा कि बशर अल-असद की सत्ता के पतन के बाद देश खुद को फिर से खड़ा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
सीरिया पर इजरायल ने किया हमला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता के पतन के बाद इजरायल ने कई बार सीरियाई सेना के ठिकानों पर बमबारी की है. इन हमलों के बारे में इजरायल का कहना है कि ये हमले "आतंकवादी" ताकतों को हथियार हासिल करने से रोकने के लिए किए जा रहे हैं. इजराइल ने शनिवार शाम पांच घंटे के दौरान सीरिया में अलग-अलग जगहों पर 61 मिसाइलें दागीं. अनुमान है कि बशर अल-असद के सत्ता छोड़ने के बाद से इजराइल ने सीरिया में करीब 800 हवाई हमले किए हैं.
विद्रोहियों ने किया था कब्जा
सीरियाई विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा कर लिया था. सरकारी सैनिकों ने उनका विरोध नहीं किया. इस बीच, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए. असद ने 24 साल तक सीरिया पर शासन किया था. सेना कमान ने अधिकारियों को बताया कि बशर अल-असद सरकार गिर गई थी.