Love Story: बुलाती है मगर जाने का नहीं; सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंचा बाबू, लेकिन मुकर गई सोना !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2585280

Love Story: बुलाती है मगर जाने का नहीं; सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंचा बाबू, लेकिन मुकर गई सोना !

Hindustan Vs Pakistan Love Story: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पिछले एक दशक से ठीक नहीं चल रहे हैं, लेकिन दोनों मुल्कों के नौजवान सरकार की परवाह किये बिना एक दूसरे देशों में बैठे अपने आशिक और महबूब से इश्क फरमा रहे हैं. एक दूसरे से मिलने के लिए वो कानून और सरहदों की सीमा लांघ रहे हैं. ऐसा ही एक हिन्दुस्तानी बाबू अपने सोना से मिलने पाकिस्तान पहुँच गया, लेकिन उसकी सोना ने उससे मिलने से इनकार कर दिया और पुलिस ने भी बाबू को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

गोल घेरे में बादल बाबू, साथ में उनकी प्रेमिका की प्रतीकात्मक तस्वीर

लाहौर/अलीगढ़: पाकिस्तानी लड़की की मोहब्बत में गिरफ्तार होकर हिंदुस्तान के उत्तर प्रदेश से अलीगढ़  से पाकिस्तान जाने वाले एक नौजवान को इश्क फरमाना महंगा पड़ गया है. पाकिस्तान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाबू के दिल पर चोट उस वक़्त और लगी जब उसकी पाकिस्तानी सोना ने उससे मिलने और शादी करने से इनकार कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग आशिक बादल बाबू का यह कहकर मजाक उड़ा रहे हैं, कि "बुलाती है मगर जाने का नहीं." फिलहाल, बादल बाबू के पड़ोसी मुल्क में गिरफ्तारी की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया है. घर वालों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि बादल बाबू जैसा सज्जन लड़का ऐसा भी कुछ कर सकता है!  

शर्मीले बाबू ने किया बड़ा कांड 
तो बात दरअसल ये है कि अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के खितकारी गांव में रहने वाला बादाल बाबू एक शर्मीले स्वभाव का लड़का है. वह अगस्त 2024 में रक्षाबंधन के बाद नौकरी की तलाश में दिल्ली पहुंचा था. उसे कहीं नौकरी भी मिल गई थी. बकौल बाबू के पिता किरपाल सिंह, "बादल बाबू बहुत शर्मीले स्वाभाव का लड़का है. वो लोगों से बहुत कम- घुलता मिलता था, लेकिन अकसर मोबाइल पर लगा रहता था.'' किरपाल सिंह को जब सोशल मीडिया के जरिए अपने बेटे की गिरफ्तारी के बारे में पता चला तो उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ कि बादल बाबू ऐसा भी कुछ कर सकता है.. अब पिता को क्या मालूम कि फेसबुक पर चिपके रहने वाले शर्मीले स्वभाव के लड़के ही ये सब कांड करते हैं! 

सना से मिलने के लिए पार की सीमा 
दरअसल, करीब 20-25 साल की उम्र के बाबू को 28 दिसंबर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) में गैर कानूनी तौर पर पाकिस्तान में घुसने के इलज़ाम में गिरफ्तार किया गया था. बाबू ने अपनी फेसबुक मित्र सना रानी से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार की थी, जिससे वह शादी कर घर बसाना चाहता था. बाबू को पाकिस्तान के विदेशी कानून की धारा 13 और 14 के तहत हिरासत में लिया गया, क्योंकि वह बिना किसी वैध दस्तावेज के सफ़र कर रहा था. गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी.
 

दीदार से पहले मुकर गई बाबू की सोना 
बाबू के पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान पुलिस ने उसकी महबूबा के पते पर पहुँचकर उसका भी बयान दर्ज किया है.  21 वर्षीय सना रानी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह गुजिश्ता ढाई साल से फेसबुक पर बाबू की दोस्त है.  लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहती है. बाबू अवैध रूप से सीमा पार कर मंडी बहाउद्दीन में सना रानी के मौंग गांव पहुंच गया था, जहां उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. क्या बाबू की सना रानी से मुलाकात हुई या नहीं, इस सवाल पर पुलिस अफसर ने कहा कि वह इसकी तस्दीक नहीं कर सकते हैं. 

मोदी जी तक पहुंची बात 
बादल बाबू की गिरफ्तारी की खबर के बाद घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार ने भारत सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में दखल देने और बाबू की रिहाई के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की अपील की है. बाबू की मां ने कहा, “हम हमारे बेटे की वापसी चाहते हैं और हमें नहीं पता कि वह कैसे भारत आएगा ? हम प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं."  इसी बीच, अलीगढ़ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने तस्दीक की है कि परिवार से एक अर्जी मिली है. वह इस मामले को आगे विदेश मंत्रालय के सामने उठाएंगे. जैन ने कहा, “हम जो भी ज़रूरी कदम उठा सकते हैं, वो करेंगे. हमारा प्राथमिक लक्ष्य पाकिस्तान में हिरासत से उसकी रिहाई सुनिश्चित करना है.” 

पहले भी कई सोना- बाबू पार कर चुके हैं सरहद 
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी आशिक या माशूक ने सोशल मीडिया के जरिए हुई मुहब्बत के बाद अपने महबूब से मिलने के लिए सरहद पार की हो. इससे पहले, अंजू नाम की एक भारतीय महिला अपने आशिक से मिलने पाकिस्तान चली गयी थी. उसने इस्लाम मजहब भी अपना लिया था, और अपने पाकिस्तानी आशिक नसरुल्ला से शादी कर ली. पिछले साल, पाकिस्तान की सीमा हैदर नाम की एक औरत ग्रेटर नॉएडा के सचिन के प्यार में पड़कर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गयी थी. सचिन से शादी करके वह भारत में ही बस गई है. इससे पहले 19 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की इकरा भी ऑनलाइन गेम के ज़रिए 25 वर्षीय भारतीय नागरिक मुलायम सिंह यादव से दोस्ती कर भारत आ गयी थी. बाद में इकरा और मुलायम ने नेपाल जाकर शादी कर ली.  

Trending news