Pakistan News: आर्मी के 3 पूर्व अधिकारियों जासूसी के इल्जाम में गिरफ्तार, ISI के पूर्व चीफ से जुड़ा है मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2385899

Pakistan News: आर्मी के 3 पूर्व अधिकारियों जासूसी के इल्जाम में गिरफ्तार, ISI के पूर्व चीफ से जुड़ा है मामला

Pakistan News: पाकिस्तान सेना ने अपने ही तीन पूर्व अधिकारियों को जासूसी के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. पूर्व जासूस लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्यवाही से कथित तौर पर जुड़े होने का इल्जाम है. 

Pakistan News: आर्मी के 3 पूर्व अधिकारियों जासूसी के इल्जाम में गिरफ्तार, ISI के पूर्व चीफ से जुड़ा है मामला

Pakistan News: पाकिस्तान सेना ने आज यानी 15 अगस्त को बताया कि पूर्व जासूस लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्यवाही से कथित तौर पर जुड़े होने की वजह से तीन पूर्व पाकिस्तानी सेना अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. 

पद का दुरुपयोग करने का लगा है इल्जाम
हमीद को एक प्रॉपर्टी डेवलपर के जरिए उनके खिलाफ अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया था. हमीद ने 2019 से 2021 तक इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के महानिदेशक के रूप में कार्य किया है. सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक नए बयान में कहा कि तीन सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को 'सैन्य अनुशासन के विपरीत कार्रवाई' के लिए सैन्य हिरासत में लिया गया था. 

सेना ने जारी किया बयान
सेना के बयान के मुताबिक, "लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद के कोर्ट मार्शल की कार्यवाही के सिलसिले में तीन सेवानिवृत्त अधिकारी भी सैन्य हिरासत में हैं." बयान में कहा गया है, "कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों और उनके सहयोगियों की मिलीभगत के माध्यम से अस्थिरता को बढ़ावा देने और राजनीतिक हितों की सेवा करने में संलिप्तता स्थापित करने के लिए जांच जारी है." 

अधिकारियों की पहचान को नहीं किया गया है उजागर
सेना ने तीनों अधिकारियों की पहचान उजागर नहीं की है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'टॉप सिटी हाउसिंग सोसाइटी' के मालिक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच का जिम्मा रक्षा मंत्रालय को सौंपे जाने के बाद सेना ने हमीद के खिलाफ पद के कथित दुरुपयोग के आरोपों की जांच के लिए अप्रैल में एक जांच समिति गठित की थी. 

Trending news