Indonesia New Capital: दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया आज अपनी नई राजधानी 'नुसंतारा' में जश्न आजादी मनाने जा रहा है. इंडोनेशिया ने अपनी राजधानी जकार्ता की जगह नई राजधानी 'नुसंतारा' बना ली है.
आज यानी शनिवार को इंडोनेशिया अपनी नई राजधानी में एक 'स्वतंत्रका दिवस' मनाने जा रहा है.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो अपनी मौजूदा राजधानी जकार्ता की जगह 'नुसंतरा' को अपनी राजधानी बना देंगे.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति एशिया के सबसे बड़े वनों में से एक को अपने देश की राजधानी 'नुसंतरा' बना रहे हैं.
यह राजधानी लंदन से भी बड़ी होगी और जकार्ता के शोर शराबे से दूर होगी. पिछले कई सालों में यहां बड़ जंगलों को साफ किया गया.
जोको विडोडो का कार्यकाल अक्टूबर में खत्म हो रहा है. लेकिन नई राजधानी में 2019 से अब तक सिर्फ बुनियादी काम ही हो पाया है.
ऐसे में राष्ट्रपति पर कई सवाल उठ रहे हैं. विदेशी निवेश नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय समुदाय उनसे नाराज बताए जाते हैं.
आपको बता दें कि जकार्ता सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरों में से एक है. इसे डूबता हुआ शहर कहा जा रहा है.
जलवायु परिवर्तन की वजह से यह शहर समुद्र में डूब रहा है. अंदाजा लगाया जाता है कि 2050 तक यह शहर एक तिहाई डूब जाएगा.
इसीलिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने अपनी राजधानी जकार्ता को स्थानांतरित करने के बारे में सोचा. इल्जाम है कि राष्ट्रपति राजनेताओं को फायदा देना चाहते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़