ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के नजाजे में सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों नेनम आंखों से आखिरी विदाई दी है. वाजेह हो कि 19 मई को हेलिकॉप्टर क्रैश में इब्राहिम रईसी समेत 9 लोगों की मौत हुई थी.
इब्राहिम रइसी की मौत के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. वहीं, ईरान ने देश में 5 दिवसीय शोका का ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति रईसी के बॉडी को 22 मई की शाम उनके जन्मस्थल मशहद में दफनाया जाएगा.
ईरान में इब्राहिम रईसी को आखिरी विदाई देने के लिए कई जगहों पर आयोजन होंगे. इनमें से पहला कार्यक्रम मुल्क के उत्तर-पश्चिम शहर तबरिज में हो रहा है. जहां उनकी हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था.
इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति के बॉडी को धार्मिक लिहाज से सबसे अहम माने जाने वाले कोम प्रांत ले जाया जाएगा. इब्राहिम रईस के साथ इस हादसे में मारे गए ईरान के विदेश मंत्री के बॉडी को ईरान की राजधानी तेहारान लाया जाएगा. जहां आगे की कार्यक्रम की जाएगी. ईरान ने 22 मई को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है.
पूर्व राष्ट्रपति की मौत के बाद ईरान की सरकार ने राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान कर दिया है. देश का 14वां राष्ट्रपति चुनाव 28 जून को होगा.ईरान के संविधान के मुताबिक, अगर किसी भी वजह से राष्ट्रपति की मौत हो जाती है, तो देश में 50 दिनों के भीतर राष्ट्रपति चुनाव कराना अनिवार्य है.
देश में राष्ट्रपित चुनाव के लिए पंजीकरण 30 मई से 3 जून तक किया जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स को 12 से 27 जून तक चुनावी प्रचार कर सकते हैं. वहीं, संवैधानिक परिषद ने प्रारंभिक रूप से कार्यक्रम पर सहमति दे दी है. राष्ट्रपति इलेक्शन के लिए 28 जून को वोटिंग होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़