Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों हर रोज भारीो गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को जारी किए आंकड़ों में 2 लाख से भी कम कोरोना के मामले सामने आए हैं. एक जानकारी के मुताबिक 40 दिनों के बाद पहली बार 2 लाख से कम मामले आए हैं. हालांकि मरने वाले वालों में कोई खासी कमी देखने को नहीं मिल रही है. आज भी साढ़े तीन हजार के करीब लोगों की मौत हुई है.
मंगलवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशबर में पिछले 24 घंटों में 1,96,427 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 2,69,48,874 पहुंच गई है. वहीं 3,511 लोगों की मौत के बाद देशभर में अब तक कुल मरने वालों की तादाद 3,07,231 पहुंच गई है.
यह भी देखिए: Virat-Anushka ने फिर जीता लोगों का दिल, 16 करोड़ की मदद से बचाई बच्चे की जान
इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह भी बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटों में 3,26,850 मरीजों ने इस बीमारी के शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की तादाद 2,40,54,861 पहुंच गई है और अभी भी देशभर में 25,86,782 ऐसे मरीज हैं जिनका अस्पतालों में या फिर घरों में इलाज चल रही है.
COVID19 | Total 33,25,94,176 samples tested up to 24th May including 20,58,112 samples tested yesterday: ICMR pic.twitter.com/zMWXbBs6kT
— ANI (@ANI) May 25, 2021
यह भी देखिए: 'घुंघरू' गाने पर Pranjal Dahiya का धमाल, सपना चौधरी को दे रही टक्कर, देखिए VIDEO
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देशभर में 24 मई तक 33,25,94,176 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है. जिनमें से 20,58,112 सोमवार के रोज की गई है. इसके अलावा अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो देशभर में अब तक 19,85,38,999 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
ZEE SALAAM LIVE TV