Rajasthan Accident: राजस्थान में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक बस ने टैंपो को टक्कर मार दी है. टैंपों में सवाल 12 लोगों की मौत हो गई है. हादसा धौलपुर जिले के सुन्नीपुर में पेश आया.
Trending Photos
Rajasthan Accident: राजस्थान के धौलपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक बस ने टैंपो को टक्कर मार दी, जिसके नतीजे में 12 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार देर रात बाड़ी थाना क्षेत्र में सुन्नीपुर के पास हुआ. टैंपो में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से घर की तरफ जा रहे थे. तभी ग्वालियर से जयपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टेंपो को टक्कर मार दी.
इस तरह हुआ हादसा
हादसे के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई. चीख पुकार की आवाज सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव काम शुरू किया. घटना की खबर पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घाटलों को अस्पताल भेजा. मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हादसे में 8 बच्चों की मौत हुई और 4 लोग मारे गए. हादसे में 3 लोग बुरी तरह जख्मी हुए. इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि इससे टेंपो में सवार एक दंपति और आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि टेंपों में सवार तीन परिवार के ये लोग एक प्रोग्राम से वापस लौट रहे थे. टैंपो में सवार ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे.
इन लोगों की हुई मौत
पुलिस के मुताबिक जहां पर हादसा हुआ है वह इलाका सुन्नीपुर के नजदीक है. गांव के पास से एनएच 11 गुजरती है वहीं ये हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इरफान उर्फ बंटी (38), जूली (34), आसमा (14), सलमान (आठ), साकिर (छह), सानिफ (नौ), अजान (पांच), जरीना (35), आसियाना (10), सूफी (सात), परवीन (32) और दानिश (10) के रूप में हुई है.
घायलों को अस्पताल
मीणा ने बताया कि हादसे में घायल साजिद (10) को उपचार के लिए धौलपुर से आगरा भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे और मामले में जांच की जा रही है.