Covid 19 Update: कोरोना के आंकड़ों ने डराया, पिछले 8 महीनों आज आए सबसे ज्यादा मामले, 40 की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1660427

Covid 19 Update: कोरोना के आंकड़ों ने डराया, पिछले 8 महीनों आज आए सबसे ज्यादा मामले, 40 की हुई मौत

Covid 19 Update 20 April: देशभर में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों में आए आंकड़े पिछले 8 महीनों में सबसे ज्यादा हैं. ऐसे में लोगों को मोहतात रहने की ज्यादा जरूरत है. पढ़िए पूरी खबर

Covid 19 Update: कोरोना के आंकड़ों ने डराया, पिछले 8 महीनों आज आए सबसे ज्यादा मामले, 40 की हुई मौत

Covid 19 Update 20th April: कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी के साथ इज़ाफा होता जा रहा है. हर दिन पिछले दिन से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. गुरुवार को हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जबकि 40 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देशभर में 65,286 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 

गुरुवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 12591 नए कोविड केस सामने आए हैं. ये आंकड़ा साल 2023 का सबसे बड़ा है. यानी इस साल इससे ज्यादा मामले अभी तक सामने नहीं आए हैं. ना सिर्फ साल 2023 बल्कि पिछले 8 महीनों में ये आंकड़ा सबसे बड़ा है. इसके अलावा देशभर में 40 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 5,31,230 हो गई है.

हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के मुताबिक एक्टिव मरीजों की तादाद इस वक्त कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत थी. बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,61, 476 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई.

मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण मुहिम के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

दिल्ली Covid 19 Update:

बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो यहां पर पिछले 24 घंटों में 1,767 नए केस आए हैं. जबकि 6 लोगों की इस बीमारी के चलते जान गई है. राजधानी में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 26,578 पहुंच गई है. 

महाराष्ट्र Covid 19 Update: 

इसके अलावा महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर 1,100 नए मामले आए हैं और 4 लोगों की जान गई है. महाराष्ट्र में इस वायरस से मरने वालों की तादाद बढ़कर 1,48,489 हो गई है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news