राजधानी दिल्ली में 24 घंटों में आए महज 1649 कोरोना के मामले, 189 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam905789

राजधानी दिल्ली में 24 घंटों में आए महज 1649 कोरोना के मामले, 189 लोगों की मौत

दिल्ली के मेडिकल मेहकमा ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी. राजधानी में कोरोना वायरस की दर में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है, 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों लगातार कमी दर्ज की जा रही है. रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में महज 1,649 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 30 मार्च के बाद एक दिन में वायरस के सबसे कम मामले हैं. इस दौरान 189 मरीजों की मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें: इन बेहद आसान तरीकों से ब्लैक फंगस को आप दे सकते हैं शिकस्त

दिल्ली के मेडिकल मेहकमा ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी. राजधानी में कोरोना वायरस की दर में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है, जोकि अब घटकर 2.42 फीसद हो गयी है. इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,260 नए मामले सामने आए थे जबकि 182 मरीजों की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें: Corona से सेहतयाब होने के बाद अपने फेफड़ों का रखें ख़्याल, वरना हो सकती है ये दिक्कत

बता दें कि राजधानी दिल्ली में आज 5वीं बार लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राज्य में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामलों काफी कमी आई. पुरानी मेहनत बेकार न जाए लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news