गुरुवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,76,070 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पिछले हफ्ते के मुकाबिले यू तो कोरोनो के मामलों में काफी गिरावट आई है. लेकिन बुधवार तक कोरोना से मरने वालों की तादाद में मुसलसल इजाफा होता जा रहा था. गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों में देखा गया है कि मरने वालों की तादाद में भारी कमी आई है. बुधावार को जहां 4500 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई थी वहीं आज 3800 मरीजों की मौत हुई है.
गुरुवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,76,070 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,57,72,400 पहुंच गई है. वहीं 3,874 लोगों की मौत के बाद अब तक कुल मरने वालों की तादाद 2,87,122 पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह ने अपने दिल में रहने का मांगा किराया, देखिए खूबसूरत गाना
इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3,69,077 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है और ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की तादाद 2,23,55,440 पहुंच गई है. अभी भी देशभर में 31,29,878 मरीज ऐसे हैं जिनका अस्पताल या फिर घरों में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: छोटी सी बात के लिए रात को पति के मुंह पर बैठ गई 101Kg की पत्नी, दम घुटने से हुई मौत
32,23,56,187 samples tested for #COVID19 up to 19th May 2021. Of these, 20,55,010 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/AmWDa7SdSL
— ANI (@ANI) May 20, 2021
वहीं इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)ने बताया कि देशभर में 19 मई तक 32,23,56,187 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है. जिनमें से 20,55,010 बुधवार को की गई है. इसके अलावा अगर वैक्सीनेशन की बात करें अब तक देशभर में 18,70,09,792 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
ZEE SALAAM LIVE TV