Uttar Pradesh Gazipur Accident: उत्तर प्रदेश में दो बड़े हादसे! दोनों में 8 लोगों की मौत, 32 हुए जख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2287413

Uttar Pradesh Gazipur Accident: उत्तर प्रदेश में दो बड़े हादसे! दोनों में 8 लोगों की मौत, 32 हुए जख्मी

Uttar Pradesh Gazipur Accident: उत्तर प्रदेश में दो अलग-अलग हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई है. एक हादसा गाजीपुर जिला में हुआ. इसमें चार लोग मारे गए तो वहीं दूसरा हादसा अमरोहा में हुआ. इसमें चार यूट्यूबर मारे गए. दोनों हादसों में 32 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

Uttar Pradesh Gazipur Accident: उत्तर प्रदेश में दो बड़े हादसे! दोनों में 8 लोगों की मौत, 32 हुए जख्मी

Uttar Pradesh Gazipur Accident: गाजीपुर जिले के बरेसर क्षेत्र में सोमवार को पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे पर एक बस के खड़े ट्रक से टक्कर होने के कारण उस में सवार दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में 32 अन्‍य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले कुछ लोग अयोध्या से दर्शन पूजन कर एक बस से लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि सुबह बस जब मूसेपुर गांव से गुजर रही थी तभी वह पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गयी.

चालक की मौत
उन्होंने बताया कि इस घटना में बस चालक रामनिवास (45) के अलावा यात्री कमला देवी (65), सैनिक विनोद सिंह (38) तथा सुनीता सिंह (48) की मृत्यु हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. सिंह ने बताया कि हादसे में 32 अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें गाजीपुर और मऊ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

अमरोहा में हादसा
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दूसरे हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. अमरोहा के मनोटा गांव के पास सोमवार को दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान लकी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज के रूप में हुई है. सभी दिल्ली के रहने वाले थे. अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित गजरौला से बुलंदशहर जा रहे थे. 

चार यूट्यूबर
हसनपुर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) दीप कुमार पंत ने बताया, "यह हादसा अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मनोटा पुल के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार दो कारों में टक्कर हो गई. चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए." मृतक आपस में करीबी दोस्त थे और यूट्यूबर भी थे. वे किसी काम से बुलंदशहर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

Trending news