इसके अलावा दिल्ली की तुगलकाबाद में भी ऑक्सीजन खत्म हो गई थी लेकिन राहत की बात है कि ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के अंदर दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन इमरजेंसी आपूर्ति की
Trending Photos
नई दिल्ली: देश के अन्य राज्यों की तरह राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले हर रोज़ तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों पर भारी जोर पड़ हा है और ऑक्सीजन समेत कई तरह किल्लत का सामने करना पड़ रहा है. ऑक्सीजन न मिलने की वजह से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. अभी खबर मिल रही है कि दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने की वजह से 20 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
एक जानकारी के मुताबिक अस्पातल के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कि सरकार की जानिब से हॉस्पिटल को 3.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अलॉट की गई है, जिसको कल (शुक्रवार) से फिर रीफिल होना था लेकिन देर रात रीफिल नही हुई. मात्र 1500 लीटर रीफिलिंग की गई थी, जिसकी वजह से हॉस्पिटल के पास ऑक्सीजन खत्म हो गई और 20 कोविड मरीजों की मौत हो गई.
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ डी के बलूजा ने बताया, "भंडार कम होने की वजह से ऑक्सीजन का दबाब घट गया है." उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 200 मरीज भर्ती हैं और उनके पास 10 बजकर 45 मिनट पर केवल आधे घंटे की ऑक्सीजन शेष थी. कई घंटों की देरी के बाद अस्पताल को ऑक्सीजन की अंतिम रिफिल मध्यरात्रि में प्राप्त हुई थी.
सरकार से किसी तरह की मदद मिली है, यह पूछे जाने पर चिकित्सा निदेशक ने कहा, "किसी ने भी कोई वादा नहीं किया है। हर कोई कह रहा है कि हम भरसक कोशिश कर रहे हैं." डॉ बलूजा ने कहा कि अस्पताल में भर्ती करीब 200 मरीजों में से 80 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर हैं. करीब 35 मरीज आईसीयू में हैं.
इसके अलावा दिल्ली की तुगलकाबाद में भी ऑक्सीजन खत्म हो गई थी लेकिन राहत की बात है कि ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के अंदर दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन इमरजेंसी आपूर्ति की.
यह भी पढ़ें: 30,000 लीटर ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, आधी मांग होगी पूरी
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक सुधांशु वैंकट ने बताया कि अस्पताल में सुबह करीब नौ बजे ऑक्सीजन खत्म हो गई थी. जिसके कुछ ही देर बाद दिल्ली सरकार की तरफ से हमारे यहां ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की गई. उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल में करीब 350 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 265 कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और 30 मरीज आईसीयू में हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV