हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2,51,827 मरीजों ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है. जिसके बाद देशभर में कुल 28,82,204 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामलों हर रोज़ तेज़ी देखने को मिल रही है. हालांकि आज पिछले कुछ दिनों के मुकाबिले में कम मामले आए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सवा तीन लाख के करीब नए कोरोना के मामले आए हैं. वहीं 2700 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है.
हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ मंगलवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में 3,23,144 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 1,76,36,307 पहुंच गई है. वहीं 2771 लोगों की मौत हुई जिसके बाद कुल मरने वालों की तादाद 1,97,894 पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: SBI Recruitment 2021: एसबीआई ने 5000 पदों पर मांगे आवेदन, जानिए डिटेल
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2,51,827 मरीजों ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है. जिसके बाद देशभर में कुल 28,82,204 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है. इसके अलावा 14,52,71,186 लोगों को अब तक वैक्सीन दी जा चुकी है.
वहीं अगर कुल टेस्टिंग की बात करें तो 26 अप्रैल, 2021 तक 28,09,79,877 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 16,58,700 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था. यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है.
यह भी देखिए: एक विवाह ऐसा भी: शादी रोकने गए थे अफसर, करना पड़ गया यह काम, देखिए VIDEO
बता दें कि भारत में 7 अगस्त को कोरोना मरीजों की तादाद 20 लाख से ज्यादा हो गई थी. इसके बाद 23 अगस्त को मरीजों की संख्या 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी.
ZEE SALAAM LIVE TV