मेघालय के 4 विधायक बीजेपी में शामिल, पार्टी ने बताया 'बड़ा डेवलपमेंट'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1486034

मेघालय के 4 विधायक बीजेपी में शामिल, पार्टी ने बताया 'बड़ा डेवलपमेंट'


पूर्वोत्तर की सियासत में हलचल जारी है. मेघाय के चार विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तहत, 2014 में केंद्र में एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूर्वोत्तर इलाके में जबरदस्त तरक्की हुई है.

 

मेघालय के 4 विधायक बीजेपी में शामिल, पार्टी ने बताया 'बड़ा डेवलपमेंट'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि मेघालय के चार विधायकों का बीजेपी में आना राज्य में बीजेपी के लिए एक 'बड़ा डेवलपमेंट' है, मेघालय में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. मौजूदा निर्दलीय विधायक सैमुअल संगमा, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के बेनेडिक्ट मारक, फेरलिन सीए संगमा और तृणमूल कांग्रेस के एचएम शांगप्लियांग बुधवार को सरमा और बीजेपी स्पीकर संबित पात्रा की मौजूदगी में राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा में शामिल हो गए.

चार विधायक बीजेपी में शामिल

सैमुअल संगमा एक निर्दलीय विधायक हैं और बुधवार को भाजपा में शामिल होने से पहले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के सहयोगी सदस्य थे. बीजेपी शामिल होने के बाद, बीजेपी के नेतृत्व वाले कांग्रेस विरोधी मोर्चे नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA) के संयोजक सरमा ने चारों नेताओं को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मिलवाया.

एनडीए की कयादत में हुई तरक्की

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तहत, 2014 में केंद्र में एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूर्वोत्तर इलाके में हर इलाके में जबरदस्त विकास हुआ है. उन्होंने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में आगामी विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी. दो विधायकों- पिनथोरुमख्राह (अलेक्जेंडर लालू हेक) और दक्षिण शिलांग (सनबोर शुल्लई) के साथ, भाजपा मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) सरकार की भागीदार है, जिसमें मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी का प्रभुत्व है. शुल्लई एमडीए सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं और पशुपालन और पशु चिकित्सा और श्रम विभागों सहित पांच विभागों के प्रभारी हैं.

बीजेपी एमडीए से सपोर्ट ले सकती है वापस

मेघालय में बीजेपी पिछले दो महीने से अधिक समय से एमडीए से समर्थन वापस लेने की धमकी दे रही है. यूडीपी भी सत्तारूढ़ एमडीए के घटकों में से एक है, जो 6 दलों की गठबंधन सरकार है. हालांकि, एनपीपी, बीजेपी और यूडीपी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news