तीसरी लहर की दस्तक? फिर Corona के नए केस 40 हजार के पार, 496 की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam973731

तीसरी लहर की दस्तक? फिर Corona के नए केस 40 हजार के पार, 496 की हुई मौत

Coronavirus update: मुल्क भर में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार कम है, इनमें बड़ी हिस्सेदारी केरल की ही है. हालिया दिनों सिर्फ केरल में ही कुल कोरोना केसों के 70 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं. 

तीसरी लहर की दस्तक? फिर Corona के नए केस 40 हजार के पार, 496 की हुई मौत

नई दिल्ली: कोरोना वायरल की दूसरी लहर से लंबे वक्त से राहत जैसी सूरते हाल थी, लेकिन एक बार फिर से आफत बढ़ती दिख रही है. महज एक दिन में फिर से 40 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं.  पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 44,658 नए मामले सामने आने के बाद मुल्क में मरीज़ों की तादाद बढ़कर 3,26,03,188 हो गई. वहीं, जेरे इलाज मरीज़ों की तादाद बढ़कर 3,44,899 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.03 फीसदी है. जबकि कौमी सतह पर मरीज़ों के ठीक होने की सतह 97.63 फीसदी है.

मरकज़ी वज़ारते सेहत की तरफ से  शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में इस इंफेक्शन से 496 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़ कर 4,36,861 हो गई.

केरल में कोरोना उफान पर
मुल्क भर में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार कम है, इनमें बड़ी हिस्सेदारी केरल की ही है. हालिया दिनों सिर्फ केरल में ही कुल कोरोना केसों के 70 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अब भी पहले के मुकाबले काफी राहत है.

ये भी पढ़ें: भारत में फिर से उड़ान भरेगा इथोपियाई कंपनी का ये बदनाम विमान, DGCA ने दी मंजूरी

वैक्सीनेशन मुहिम ने जगाई उम्मीद
जहां कोरोना के मामलों इज़ाफ़ा हो रहा है, वहीं राहत की बात यह है कि देश में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है. ताहाल, 61.22 करोड़ टीके देश भर में लगाए जा चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वैक्सीनेशन मुहिम कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में बहुत हद तक कारआमद साबित होगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब में रोजगार के लिए नई स्कीम, युवाओं को दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग

काबिले ज़िक्र है कि मुल्क में पिछले साल सात अगस्त को कोरोना मरीज़ों की तादाद 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. वहीं, इंफेक्शन के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

Zee Salaam Live TV:

Trending news