P305 पर मौजूद लोगों में से 37 की मौत, 38 अब भी लापता, चौथे दिन भी तलाशी मुहिम जारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam903688

P305 पर मौजूद लोगों में से 37 की मौत, 38 अब भी लापता, चौथे दिन भी तलाशी मुहिम जारी

काबिले जिक्र है कि बजरा पी305 चक्रवाती तूफान 'ताउते' की वजह से मुंबई के साहिल से कुछ दूरी पर सागर में फंस गया था और फिर डूब गया था. 

फाइल फोटो

मुंबई: अरब सागर में चार दिन पहले डूबे बजरे पर मौजूद लोगों में से 38 अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए घने अंधेरे के बीच नौसेना की तलाशी मुहिम रात भर चली. हालांकि इन लोगों के जिंदा बचे होने के इमकान गुरुवार तक कम हो चुके थे.

काबिले जिक्र है कि बजरा पी305 चक्रवाती तूफान 'ताउते' की वजह से मुंबई के साहिल से कुछ दूरी पर सागर में फंस गया था और फिर डूब गया था. नौसेना ने गुरुवार को हेलीकॉप्टर तैनात किए और हवाई रास्ते से तलाश एवं बचाव अभियान चलाया. पी305 पर मौजूद लोगों में से कम से कम 37 लोगों की मौत हो चुकी है, 38 लोग अब भी लापता हैं.

यह भी पढ़ें: छोटी सी बात के लिए रात को पति के मुंह पर बैठ गई 101Kg की पत्नी, दम घुटने से हुई मौत

बेहद खराब मौसम से जूझते हुए नौसेना के जवानों ने बजरे पी305 पर मौजूद 261 लोगों में से अब तक 186 को बचा लिया है, दो लोगों को 'टगबोट' वारप्रदा से बचाया गया है. एक अफसर ने बताया कि अब लोगों के जिंदा मिलने की उम्मीद बहुत ही कम है. अफसर ने बताया कि मुंबई पुलिस ने ऐलान किया है कि वह पड़ताल करेगी कि चक्रवात की चेतावनी के बावजूद ये बजरे पानी में क्यों थे.

यह भी पढ़ें: पुराने ब्वॉयफ्रेंड को देनी थी तकलीफ, इसलिए किराये पर मंगाया दूल्हा और करली 'शादी'

नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "नौसेना का तलाशी मुहिम अभियान आज चौथे दिन भी जारी है. नौसेना के पोत व विमान पी305 पर मौजूद लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. यह बजरा मुंबई साहिल से 35 समुद्री मील दूर पर डूब गया था." उन्होंने बताया कि नौसेना का एक अन्य पोत आईएनएस तलवार भी इस अभियान में मदद कर रहा है.

(इनपुट:पीटीआई)

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news