Coronavirus: पिछले 24 घंटों में सामने आए 51,667 नए मामले, 1,329 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam928066

Coronavirus: पिछले 24 घंटों में सामने आए 51,667 नए मामले, 1,329 लोगों की मौत

हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से शुक्रवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की तादाद भी कम होकर 6,12,868 हो गई है,

File PHOTO

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना के 51,667 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल कोरोना मामलों की तादाद बढ़कर 3,01,34,445 हो गई. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1329 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,93,310 पहुंच गई है. 

हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से शुक्रवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की तादाद भी कम होकर 6,12,868 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.03 फीसद है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में कुल 14,189 की कमी आई है. इसके अलावा कोरोना से मुक्त हुए लोगों की तादाद लगातार 43वें दिन वायरस के नए मामलों से ज्यादा रही. देश में अभी तक कुल 2,91,28,267 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं.

मंत्रालय ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटों में 60.73 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी. अभी तक टीके की कुल 30.79 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 39,95,68,448 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,35,781 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.

बता दें कि देश का सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाले राज्य महाराष्ट्र में एक बार फिर मरीजों की तादाद में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते कई हफ़्तों से ये लगातार घट रहे थे लेकिन अब नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. 22 जून को ये बढ़कर 8470 हो गए. इसके बाद 23 जून को पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10000 से ज्यादा मामले सामने आए.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news