Haryana Accident: हरियाणा में खड़ी गाड़ी से कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 6 घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2150689

Haryana Accident: हरियाणा में खड़ी गाड़ी से कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 6 घायल

Haryana Accident: हरियाणा के रेवाड़ी में एक शख्स अपनी कार की स्टेपनी बदल रहा था. इसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. इससे 5 दिन पहले रेवाड़ी में एक और हादसा हुआ था.

 

Haryana Accident: हरियाणा में खड़ी गाड़ी से कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 6 घायल

Haryana Accident: हरियाणा के रेवाड़ी में रविवार रात एक कार के खड़ी गाड़ी से टकरा जाने से 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 6 लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक हादसा मसानी गांव के सरकारी स्कूल के पास हुआ. हादसे में दो कारों में से एक पलट गई. कार से सभी लोग खाटू श्याम से दिल्ली लौट रहे थे.

स्टेपनी बदल रहा था युवक
बताया जाता है कि खाटू श्याम से लौट रहे लोग कार की स्टेपनी बदल रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में XUV कार पलट गई. भयानक हादसे में 4 औरतों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में जान गवांने वाले लोगों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहले भी हुआ हादसा
इससे पहले 6 मार्च को रेवाड़ी में ही एक भयानक हादसा हुआ था. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में रोडवेज और कार की जोरदार टक्कर हुई थी. यह हादसा रेवाड़ी में रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ रोड पर हुआ था. 

बस से टकराई कार
बताया जाता है कि इस हादसे में लोग शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर हरियाणा रोडवेज की बोलेने से टकरा गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.

Trending news